‘बंटी-बबली’ ने पलक झपकते ही उड़ा दी लाखों की सोने की चेन, चोरी का तरीका जान पुलिस हैरान

विकास दीक्षित

Guna Crime News: मध्य प्रदेश के गुना में गुना में बंटी और बबली की जोड़ी ने एक सुनार को पलक झपकते ही लाखों रुपये की चपत लगा दी. चोर पति-पत्नी बनकर ज्वैलर शॉप पर पहुंचे थे और अज्ञात आरोपियों ने सवा लाख रुपये की सोने की चेन पर हाथ साफ कर दिया.

ADVERTISEMENT

Guna news, Crime news, Bunty Babli of Guna, snatch lakhs gold chain, Police stunned cunning technique, Viral sensation, Guna Crime News, गुना वायरल न्यूज, गुना क्राइम न्यूज
Guna news, Crime news, Bunty Babli of Guna, snatch lakhs gold chain, Police stunned cunning technique, Viral sensation, Guna Crime News, गुना वायरल न्यूज, गुना क्राइम न्यूज
social share
google news

Guna Crime News: मध्य प्रदेश के गुना में गुना में बंटी और बबली की जोड़ी ने एक सुनार को पलक झपकते ही लाखों रुपये की चपत लगा दी. चोर पति-पत्नी बनकर ज्वैलर शॉप पर पहुंचे थे और अज्ञात आरोपियों ने सवा लाख रुपये की सोने की चेन पर हाथ साफ कर दिया. आरोपी सदर बाजार में शुभ लक्ष्मी ज्वैलर्स नाम की दुकान पर पति पत्नी बनकर पहुंचे थे.

ज्वैलर गौतम सोनी ने बताया कि आरोपी एक महिला को साथ लेकर आया था जिसे वो अपनी पत्नी बता रहा था. आरोपियों ने पहले सोने की चेन दिखाने को कहा था. सोने की चेन देखने के बाद अंगूठी भी देखी. लेकिन इसी बीच सोने की चेन गायब कर दी. बड़ी ही शातिर तरीके से ठगी की गई. कुछ देर बाद दोनों आरोपी दुकान से बिना कुछ खरीददारी किये चले गए. लेकिन जब ज्वैलर ने सोने की चेन के डिब्बों को खोल कर देखा तो एक चेन गायब मिली. ज्वैलर को ठगी का एहसास हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

ये वीडियो देखें…

यह भी पढ़ें...

Loading the player...

सीसीटीवी फुटेज से हुआ चाेरी का खुलासा

आरोपियों की तस्वीर दुकान में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने CCTV कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले रत्न श्री ज्वेलर्स नाम की दुकान से भी सोने की चेन की ठगी की गई थी, जिसमें आरोपी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी करने पहुंचा था.

ये भी पढ़ें: गुना के बमोरी में बड़ा कांड हो गया, मंदिर में तोड़फोड़ से लेकर शिवलिंग तक उखाड़ गए अज्ञात लोग

राजस्थान भाग जाने की सूचना!

गुना में सर्राफा व्यापारी लगातार ठगी का शिकार हो रहे हैं. सर्राफा व्यापारियों ने बताया कि बंटी बबली ने आसपास की ज्वैलर शॉप में भी ठगी करने की कोशिश की थी, लेकिन व्यापारियों ने दोनों की मंशा को भांप लिया और ठगी का शिकार होने से बच गए. व्यापारियों ने दोनों ठगों को अपनी दुकान से चलता कर दिया था. फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. बंटी बबली के धरनावदा मार्ग से राजस्थान जाने की सूचना भी मिली है.

ये भी पढ़ें: Gwalior: कोचिंग जा रही छात्रा को अगवा कर गैंगरेप, हैवानों ने पुल से नीचे फेंका, दोनों पैर टूटे

    follow on google news