Guna Violence: कर्नलगंज में पथराव के बाद तनाव, लाठी लेकर उतरे SP संजीव कुमार सिंह ने दंगाइयों को दौड़ाया

विकास दीक्षित

गुना में जारी तनाव के बीच सैकड़ों की तादाद में हिंदुओं ने मुसलमानों की बस्ती से पलायन किया है. मुस्लिमों के घर पर नकाबपोश बदमाशों ने पथराव किया और नारे लगाए. कर्नलगंज इलाका पुलिस छावनी बन गया. असामाजिक तत्वों के बीच एसपी संजीव कुमार सिंह कूद पड़े, लाठी से बदमाशों को खदेड़ दिया.

ADVERTISEMENT

गुना में बवाल के बाद तनाव बना हुआ है, पुलिस की गश्त जारी है.
गुना में बवाल के बाद तनाव बना हुआ है, पुलिस की गश्त जारी है.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

गुना में बवाल के बाद सैकड़ों की तादाद में हिंदुओं ने किया मुसलमानों की बस्ती से पलायन

point

मुस्लिमों के घर पर पथराव, नकाबपोश युवाओं ने पथराव किया और नारे लगाए

point

पुलिस छावनी बना कर्नलगंज इलाका, असामाजिक तत्वों के बीच कूद पड़े एसपी

गुना के कर्नलगंज इलाके में पिछले 48 घंटों से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस पर हुए पथराव के बाद इलाके में माहौल बिगड़ गया. रविवार रात नकाबपोश युवकों ने एक समुदाय विशेष के घरों पर पथराव किया और भड़काऊ नारे लगाए, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गुना के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह खुद मोर्चे पर उतरे. उन्होंने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर असामाजिक तत्वों को खदेड़ा. हाथ में लाठी लिए एसपी साहब सड़कों पर दौड़ते नजर आए और उपद्रवियों को चेतावनी दी कि अगर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किया गया तो सख्त कार्रवाई होगी.

गुना के कर्नलगंज इलाके में तनाव, पुलिस तैनात

कर्नलगंज इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. गश्त बढ़ा दी गई है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और कुछ परिवार अस्थायी रूप से पलायन कर चुके हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि दो दिन से जारी तनाव के बावजूद कोई भी जनप्रतिनिधि या नेता इलाके में नहीं पहुंचा. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने अब तक कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और वीडियो फुटेज के आधार पर पत्थरबाज़ों की पहचान की जा रही है. एसपी संजीव कुमार सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिंदू युवक के साथ मुस्लिम लड़की को देख भड़की भीड़, फिर पुलिस ने जो किया वो चौंकाने वाला!

खबर से जुड़ा वीडियो यहां देखें...

 

    follow on google news
    follow on whatsapp