इंदौर: जिस दुपट्टे को पकड़कर प्रेमी ने प्रेमिका को रोका...वही बना काल, प्रेमिका की कहानी सुन पुलिस रह गई दंग
मामला इंदौर के भंवरकुंआ थाने के पिपल्याराव इलाके की है. यहां सागर जिले का रहने वाला संस्कार पटोलिया रैपिडो टैक्सी चलाता था. वो इसी इलाके में किराए के कमरे में रहता था.
ADVERTISEMENT

इंदौर में हत्या का अजीबो-गरीबो मामला सामने आया है. यहां 19 साल की युवती थाने पहुंची और पुलिस को उसने जो बात बताई उसपर पहले तो किसी को ऐतबार नहीं हुआ. जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो दंग रह गई. युवती ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दुपट्टे से गला घोंटकर प्रेमी की हत्या कर दी है.
मामला इंदौर के भंवरकुंआ थाने के पिपल्याराव इलाके की है. यहां सागर जिले का रहने वाला संस्कार पटोलिया रैपिडो टैक्सी चलाता था. वो इसी इलाके में किराए के कमरे में रहता था. उसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर 19 वर्षीय कृष्णा सिसोदिया से हुई. दोनों में प्यार हो गया और फिर वे लिव-इन में रहने लगे. ये बात युवती के परिवार वालों को खल गई. इधर कुछ दिनों तक रहने के बाद प्रेमिका घर जाने लगी. संस्कार उसे रोकने की कोशिश कर रहा था.
दोनों में हुआ विवाद
जांच में सामने आया कि युवती अपने घर जाना चाहती थी. संस्कार उसे रोक रहा था. इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया. युवती को गुस्सा आ गया. संस्कार ने प्रेमिका का दुपट्टा पकड़ लिया और उसे न जाने देने की जिद करने लगा. इसी दौरान गुस्साई युवती के साथ उसकी झुमाझटकी हो गई.
यह भी पढ़ें...
अचानक कब दुपट्टा सागर के गले में गया पता ही नहीं चला. इसी दौरान उसी दुपट्टे से गला घुटने से संस्कार की मौत हो गई. युवती वहां से थाने पहुंची और उसने पुलिस को बताया कि वो अपने प्रेमी की हत्या करके आई है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को सूचित कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी युवती से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें:
पति के दोस्त पर पत्नी का आया दिल, फिर रची खौफनाक साजिश, जमीन चीरकर ऐसे बाहर निकली सच्चाई