रात को बिना कपड़ों के कब्रिस्तान में जाकर औरतों की कब्र खोदकर क्या करता था अय्यूब खान, पता चली हैरान करने वाली कहानी
मध्य प्रदेश के खंडवा में एक शख्स रात को बिना कपड़ों के कब्रिस्तान जाता था. वह महिलाओं की कब्रें खोदता था तांत्रिक क्रिया के लिए. पुलिस ने सीसीटीवी से उसे पकड़ा. नाम अय्यूब खान, जो दो पत्नियों की हत्या कर चुका है.

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति तंत्र-मंत्र के लिए महिलाओं की कब्रों को खोदता पकड़ा गया. यह शख्स रात के अंधेरे में बिना कपड़ों के कब्रिस्तान में घुसता था और कब्रों के साथ छेड़छाड़ करता था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.
कब्रों में छेड़छाड़ का खुलासा
खंडवा के 'बड़ा कब्रिस्तान' में हाल ही में कुछ कब्रों को खोदा गया था. जब मृतकों के परिजन धार्मिक रीतियों के लिए कब्रिस्तान पहुंचे तो उन्होंने देखा कि महिलाओं की कब्रों के साथ छेड़छाड़ की गई थी. इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई.
परिजनों ने तुरंत कब्रिस्तान कमेटी और पुलिस को सूचित किया. जांच के दौरान पता चला कि पिछले तीन महीनों में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी थीं. इसके बाद कब्रिस्तान में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे.
यह भी पढ़ें...
सीसीटीवी ने खोला राज
पुलिस ने कब्रिस्तान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज में दिखा कि अमावस्या की रात को एक व्यक्ति बिना कपड़ों के कब्रिस्तान में घुसता है. वह एक कैमरे को कपड़े से ढंक देता है लेकिन दूसरा कैमरा उसकी हरकत को रिकॉर्ड कर लेता है. दिन के समय की फुटेज में भी वह व्यक्ति कब्रों के आसपास मंडराते हुए दिखा. पुलिस ने जांच तेज की और संदिग्ध की पहचान अय्यूब खान के रूप में की, जो जावर के मुंदवाड़ा गांव का रहने वाला है.
आरोपी का क्रिमिनल इतिहास
पुलिस ने अय्यूब खान को हरसूद के पास से गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि उसने जेल में एक कैदी से तंत्र-मंत्र की जानकारी हासिल की थी. उसी के कहने पर वह पावर बढ़ाने के लिए कब्रों को खोदता था. अय्यूब ने कबूल किया कि उसने मई में भी दो कब्रों के साथ छेड़छाड़ की थी. इसके अलावा, 21 सितंबर को उसने फिर से कब्रिस्तान में यह हरकत की.
पुलिस के अनुसार, अय्यूब का आपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला है. वह अपनी दो पत्नियों की हत्या कर चुका है. एक पत्नी को उसने कुएं में डुबोकर मारा था, जबकि दूसरी को जलाकर मार डाला था. हत्या और चोरी जैसे कई मामलों में वह पहले भी जेल जा चुका है.
पुलिस की कार्रवाई
खंडवा के एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि 21 सितंबर को कब्रों के साथ छेड़छाड़ की सूचना मिली थी. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया. सीसीटीवी फुटेज और जांच के आधार पर अय्यूब को पकड़ा गया. उसने अपनी करतूत कबूल कर ली है. पुलिस अब उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.