MP के इस हसीना का कारनामा, बुजुर्गों को हुस्न के जाल में फंसाया, वीडियो बनाया और फिर
मध्य प्रदेश की एक युवती, मुस्कान, को हनी ट्रैप के जरिए बुजुर्गों को फंसाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह पहले बुजुर्ग से दोस्ती करती थी, फिर उनका अश्लील वीडियो बनाकर पैसों की मांग करती थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ा.

मध्य प्रदेश की मुस्कान नाम की एक महिला को हनी ट्रैप के जरिए बुजुर्गों को निशाना बनाने और ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह पूरा मामला किसी क्राइम थ्रिलर फिल्म से कम नहीं है, जहां लोगों को मीठी-मीठी बातों से दोस्ती करके जाल में फंसाया जाता है.
दरअस ये मामला टीकमगढ़ का है. यहां उत्तर प्रदेश के मऊ रानीपुर के रहने वाले एक बुजुर्ग की दोस्ती मुस्कान नाम की युवती से हुई. पहले तो महिला ने को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उनसे मिलने के बहाने बुलाया. इसके बाद, उसने चुपके से बुजुर्ग के साथ बिताए प्राइवेट मोमेंट का वीडियो बना लिया. वीडियो रिकॉर्ड होने के बाद, मुस्कान ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुजुर्ग को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
6 लाख रुपये की फिरौती और पुलिस कार्रवाई
आरोपियों ने बुजुर्ग के परिवारवालों से कुल 6 लाख रुपए की फिरौती की मांग की और धमकी दी कि अगर समय पर पैसे नहीं दिए गए, तो वो इस वीडियो को वायरल कर देंगे. हालांकि पीड़ित के भतीजे ने तुरंत टीकमगढ़ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, एक योजना बनाई.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने पीड़ित के भतीजे को 5 लाख के साथ आरोपियों ने जा स्थान बताए थे वहां भेजा. जैसे ही मुस्कान और उसके साथी पैसे लेने आए, पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर ली और मुस्कान को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
मुस्कान का पुराना रिकॉर्ड और अन्य साथी
इस मामले में जांच और तहकीकात करने के बाद पुलिस ने बताया कि मुस्कान का हनी ट्रैप का ये पहला मामला नहीं था. जानकारी के मुताबिक वह एक साल पहले भी टीकमगढ़ के दो लड़कों पर गैंगरेप का झूठा आरोप लगा चुकी है, जब उन्होंने उसे ब्लैकमेलिंग के पैसे देने से इनकार कर दिया था. पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि मुस्कान कई लोगों को ब्लैकमेल कर चुकी है.
पुलिस ने मुस्कान को अपहरण और फिरौती के आरोप में गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ जारी है. इस मामले में मुस्कान के दो अन्य साथियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.