भारी बारिश से धंसी कटनी-बीना रेलवे ट्रैक पर मिट्टी, कामायनी समेत कई ट्रेनें प्रभावित
Mp News: मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो रही है. जो फिलहाल थमती हुई दिखाई नहीं दे रही है. मौसम विभाग की माने आने वाले दिनों बारिश और भी तेज हो सकती है. भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है तो वहीं यातायात में भी बाधा पहुंच रही है. सड़क मार्ग के […]

Mp News: मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो रही है. जो फिलहाल थमती हुई दिखाई नहीं दे रही है. मौसम विभाग की माने आने वाले दिनों बारिश और भी तेज हो सकती है. भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है तो वहीं यातायात में भी बाधा पहुंच रही है. सड़क मार्ग के अलावा रेल मार्ग भी प्रभावित हो रहा है. कटनी-बीना रेल खंड पर ट्रैक की मिट्टी धंस जाने के कारण ट्रेनों निरस्त किया गया ताे वहीं कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.
जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के चलते कटनी बीना रेल खंड पर रेल ट्रैक की मिट्टी धंस गई. बताया जाता है कि दमोह और कटनी स्टेशन के बीच सलैया स्टेशन के होम सिग्नल के पास ट्रैक की मिट्टी बारिश से बह गई. जिससे आवागमन हुआ बाधित हुआ है. डाउन ट्रैक पर दमोह से कटनी की ओर आने वाली अनेक गाड़ियां प्रभावित हुई है. दयोदया एक्सप्रेस, सुपर एक्सप्रेस, दमोह से कटनी और सागर से आने जाने वाली ट्रेनें सभी स्टेशनों पर खड़ी हो गई है.
मिट्टी धसने से ट्रेनों का रूट चेंज
मिट्टी धसने की खबर लगते ही रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं . सुरक्षा के दृष्टिकोण से डाउन ट्रैक बंद कर दिया गया है. सुधार कार्य जारी है. रेल अधिकारी कर्मचारियों की इस भारी बारिश में कोशिश है कि जल्द से जल्द से ट्रैक शुरू किया जा सके. रेलवे की माने कटनी-बीना मेमो पैसेंजर ट्रेन को कैंसल कर दिया गया है. वहीं कामायनी एक्सप्रेस को उसके रूट से परिवर्तित कर दूसरे रूट से निकाला गया है.
यह भी पढ़ें...
कई घंटे की देरी से चल रही ट्रेनें
भारी बारिश के कारण ट्रेनों की टाइमिंग बुरी तरह चरमरा गई है. आज रेवांचल एक्सप्रेस अमूमन अपने निर्धारित समय से करीब 8 घंटे देरी से पहुंची है. यही नहीं इसके अलावा भी कई ऐसी ट्रेनें है जो घंटो देरी से चल रही हैं, जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पुल डूबने से यातायात हुआ प्रभावित
नरसिंहपुर में 24 घंटों से लगातार जारी बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. सड़कें पानी से भर गई हैं. बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. स्टेशन मास्टर ने बताया कि बारिश में रेलवे का पुल टूटने से इटारसी से जबलपुर के बीच रेल यातायात बाधित हो गया है. जबलुपर की ओर जाने वाला डाउन ट्रैक पूरी तरह बंद है. एक कठोतिया के पास पुलिया धंसने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिससे जबलपुर की ओर ट्रेनें नहीं जा पा रहे हैं.
पूरी खबर यहां पढ़ें: नरसिंहपुर में भारी बारिश ने मचाई तबाही, पुल पर आया सैलाब, ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित










