ग्वालियर: अश्लील कैप्शन के साथ इंस्टा फ्रेंड ने पोस्ट कर दी शादीशुदा महिला की फोटो, आने लगें फोन, लोगों ने पूछा...
ग्वालियर में एक विवाहित महिला को इंस्टाग्राम पर एक अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी. जब आरोपी ने ब्लॉक किए जाने के बाद उसकी तस्वीरें अश्लील कैप्शन के साथ एक फर्जी आईडी पर पोस्ट कर दीं, जिससे उसे परेशान करने वाले कॉल आने लगे.

ग्वालियर में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया किसी की जिंदगी का सहारा नहीं बल्कि डर बनकर उभरा. हजीरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहित महिला की जिंदगी इंस्टाग्राम पर आई एक साधारण-सी फ्रेंड रिक्वेस्ट के बाद अचानक बुरी तरह उलझ गई.
जुलाई में raviarya4417 नाम की एक प्रोफाइल से महिला को फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. पहले तो उसने किसी आम यूजर की रिक्वेस्ट समझकर एक्सेप्ट कर लिया लेकिन यह एक गलती उसके लिए अभिशाप बन गई. रिक्वेस्ट के एक्सेप्ट होते ही आरोपी लगातार उस महिला पर चैट करने का दबाव बनाने लगा और चालाकी से उसका मोबाइल नंबर भी ले लिया.
ब्लॉक करने पर लिया बदला
जैसे ही महिला ने उसकी हरकतों से तंग आकर उसे ब्लॉक किया तो कहानी ने नया मोड़ ले लिया. इस आरोपी ने महिला की जिंदगी में फिर से वापसी की लेकिन इस बार और खतरनाक अंदाज में. उसने raviarya3050 नाम से एक फर्जी आईडी बनाई और महिला की तस्वीरें उसी पर पोस्ट कर दीं, वह भी अश्लील कैप्शन के साथ. ऐसा करने के पीछे उसका इरादा साफ था और वह था महिला की इज्जत को सरेआम तार-तार करना.
यह भी पढ़ें...
महिला के फोन पर आने लगें कॉल
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद पीड़िता के मोबाइल पर अजीब-अजीब कॉल आने लगे. एक आम गृहिणी अचानक इंटरनेट की गंदगी में उलझकर खुद को असहाय महसूस करने लगी. हालांकि आखिरकार हिम्मत जुटाकर उसने हजीरा थाने में शिकायत दर्ज कराई.
साइबर शिकारी पर पुलिस की नजर
इस मामले में सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि तकनीकी जांच शुरू हो चुकी है और आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि अपराधी जल्द सलाखों के पीछे होगा. साथ ही चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान रिक्वेस्ट के पीछे छिपे खतरे को हल्के में न लें.
यह मामला सिर्फ एक महिला की कहानी नही बल्कि चेतावनी है उन सभी के लिए, जो सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान के फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेते हैं. एक क्लिक भी कभी-कभी जिंदगी बदल सकता है और वो भी बुरी तरह.










