MP: पत्नी अपने ड्राइवर के साथ करती थी हंसी-ठिठोली, जलन में पति ने उठाया ये खौफनाक कदम
सागर में एक व्यक्ति ने पत्नी और ड्राइवर के बीच हंसी-मजाक पर शक करते हुए ड्राइवर की 1 लाख में सुपारी देकर हत्या करवा दी. पुलिस ने 500 से ज्यादा CCTV खंगालकर तीन दिन में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें 3 नाबालिग शामिल हैं.

मध्य प्रदेश के सागर में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. पत्नी और उसके ड्राइवर के बीच हंसी-मजाक पति को इतना खल गया कि उसने अपने ही ड्राइवर की हत्या की सुपारी दे डाली. पुलिस ने 3 दिन में रहस्य उजागर करके 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं.
ड्राइवर की मुस्कान से पति को चिढ़ थी
मृतक ड्राइवर दीपचंद साहू एक लेडी टीचर की कार चलाता था. रोजाना वह उन्हें स्कूल छोड़ता और लाता था. इस दौरान दोनों के बीच हल्का-फुल्का हंसी-मजाक होता रहता था. यही सामान्य बातचीत पति अनिल खटीक को बर्दाश्त नहीं हुई और उसने इसे गलत समझते हुए बदला लेने का फैसला कर लिया.
1 लाख में दी गई सुपारी
पुलिस जांच में पता चला कि अनिल ने इस हत्या की योजना अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर बनाई. उसने कुछ युवकों को ₹1 लाख देने का वादा किया. वारदात को अंजाम देने से पहले 20,000 एडवांस दिए गए, जबकि बाकी ₹80,000 काम पूरा होने के बाद देना तय किया गया था. सुपारी लेने वालों में तीन नाबालिग भी शामिल थे, जिनकी उम्र की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
500 से ज्यादा CCTV खंगालकर सुलझा केस
ड्राइवर की हत्या धारदार हथियार से की गई थी. घटना के बाद आरोपी पति भोलेपन का नाटक करता रहा और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी. करीब 500 से ज्यादा CCTV फुटेज की जांच की गई और संदिग्धों को चिन्हित कर तीन दिन में पूरा मामला सुलझा लिया.
शादी के पहले ही मौत
इस वारदात ने परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं. 4 दिसंबर को दीपचंद की शादी होने वाली थी. शादी के कार्ड छप चुके थे तैयारियां पूरी थीं लेकिन हत्या ने परिवार की उम्मीदों को खत्म कर दिया.
ये भी पढ़ें: MP में हथिनी ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, पन्ना टाइगर रिजर्व इतिहास में ऐसा पहली बार, जानिए कितना रेयर होता है ये!










