मध्यप्रदेश में ठंड का कहर! 26 दिसंबर को कई जिलों में घना कोहरा, तापमान लुढ़का
मध्यप्रदेश में 26 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा लेकिन ठंड और कोहरे का असर बना रहेगा. कई जिलों में सुबह घना कोहरा छा सकता है. पिछले 24 घंटों में पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा जबकि खंडवा सबसे गर्म जिला दर्ज हुआ.

मध्यप्रदेश में दिसंबर की ठंड अब अपने चरम की ओर बढ़ रही है. 26 दिसंबर को प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन सुबह और देर रात को ठंड और कोहरे का असर साफ नजर आएगा. कुछ इलाकों में घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग, भोपाल के मुताबिक तापमान में बहुत बड़ा बदलाव नहीं होगा लेकिन न्यूनतम तापमान कई जिलों में सामान्य से नीचे बना रहेगा.
पूरे प्रदेश में बारिश नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, 26 दिसंबर को मध्यप्रदेश के किसी भी जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं है. बीते 24 घंटों की तरह आने वाला दिन भी शुष्क रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ का असर फिलहाल हिमालयी क्षेत्र तक सीमित है. इसलिए प्रदेश में बारिश के आसार भी नहीं बन रहे हैं.
ठंड का असर बरकरार
पिछले 24 घंटों में ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान में करीब 3.6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं शहडोल संभाग में रात का तापमान सामान्य से करीब 1.9 डिग्री अधिक रहा. बाकी संभागों में तापमान लगभग सामान्य स्तर पर बना हुआ है.
यह भी पढ़ें...
प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद राजगढ़ में 5.0 डिग्री, रीवा में 5.4 डिग्री और शाजापुर के गिरवर में 5.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ.
वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो खंडवा सबसे गर्म रहा, जहां दिन का तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. खरगोन, बड़वानी और मंडला जैसे जिलों में भी दिन का तापमान 27 से 28 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया.
26 दिसंबर को कितना रहेगा तापमान
भोपाल में 26 दिसंबर को सुबह हल्की धुंध रहेगी. दिन का अधिकतम तापमान करीब 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया जैसे उत्तर-पश्चिमी जिलों में रात और सुबह की ठंड ज्यादा महसूस होगी. रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली में भी न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास बना रह सकता है. इंदौर, उज्जैन और भोपाल संभाग में ठंड तो रहेगी, लेकिन तापमान बहुत ज्यादा नीचे नहीं जाएगा.
इन जिलों में कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने 26 दिसंबर को कई जिलों में कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है. ग्वालियर, दतिया, भिंड, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में कहीं-कहीं मध्यम कोहरा छा सकता है.
वहीं सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज और छतरपुर जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है.










