Alert! MP में कड़ाके की ठंड, 7 दिसंबर के लिए IMD की चेतावनी जारी: 4 डिग्री पर पहुंचा पारा
MP weather update: मध्यप्रदेश में 7 दिसंबर को कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. कई जिलों में शीतलहर जबकि इंदौर और सिवनी में कड़ी शीतलहर का असर है. शहडोल में तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया है. पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा.

MP Weather: मध्यप्रदेश में दिसंबर का पहला हफ्ता खत्म होते-होते सर्दी ने अपने तेवर और कड़े कर दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 7 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन ठंड का असर और अधिक महसूस होगा. रात के तापमान में गिरावट पिछले दो दिनों से लगातार जारी है और कई जिले शीतलहर की चपेट में बने हुए हैं.
प्रदेश में शुक्रवार रात तापमान तेजी से लुढ़का और कई जगह पारा 5 डिग्री के आसपास पहुंच गया. शहडोल के कल्यानपुर में सबसे कम 4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जिससे इलाके में कड़ाके की ठंड महसूस की गई. उमरिया, राजगढ़, पचमढ़ी और रीवा भी उन शहरों में शामिल रहे, जहां रात का तापमान 5 डिग्री के आसपास रहा. इन जिलों में सुबह धुंध भी रही.
राजधानी भोपाल में कैसा रहा मौसम
राजधानी भोपाल में भी ठंड का असर अच्छा दिखाई दिया. सुबह हल्की धुंध छाई रही और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक गिर गया. दिन का तापमान भी 24 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें...
मौसम विभाग ने बताया कि भोपाल, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर और शहडोल में शीतलहर का असर बना हुआ है. वहीं इंदौर और सिवनी में कड़ी शीतलहर दर्ज की गई है, जहां रात के तापमान में सामान्य से अधिक गिरावट देखी गई.
दिन का तापमान सामान्य से नीचे
दिन का तापमान भी प्रदेश के कई हिस्सों में सामान्य से नीचे रहा. उज्जैन, भोपाल, इंदौर, रीवा और जबलपुर जैसे संभागों में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक कम रिकॉर्ड हुआ. मलाजखंड, अमरकंटक, चित्रकूट और शाजापुर जैसे स्थानों पर दिन का पारा 22 से 23 डिग्री के बीच रहा, जिससे दिन में भी ठंड का अहसास पूरी तरह बना रहा.
MP में ठंड का कारण
मध्यप्रदेश में ठंड का बड़ा कारण पश्चिमी विक्षोभ है, जो ऊपरी हवा में सक्रिय है. इसके चलते उत्तरी दिशा से लगातार ठंडी हवाएं चल रही हैं और आसमान साफ होने से रात के तापमान में गिरावट बढ़ी है.
7 दिसंबर को मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
राज्य में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम विभाग ने अगले कई दिनों तक शुष्क मौसम का अनुमान जताया है. 7 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा, हालांकि सुबह धुंध छाई रह सकती है.
IMD का अनुमान है कि अगले 24 घंटों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, हालांकि इसके बाद पारे में लगभग 2 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
Read More: MP सरकार हर दिन हेलीकॉप्टर किराए पर 21 लाख कर रही खर्च, एक घंटे का रेट 5 लाख से ज्यादा










