MP: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने उमर खालिद का किया समर्थन, बीजेपी विधायक बोले- पाकिस्तान चले जाएं कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद को निर्दोष बताते हुए उसकी रिहाई की मांग की है. उनके इस बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी और उन्हें आतंकवादियों का समर्थक करार दिया.

NewsTak
social share
google news

दिग्विजय सिंह ने उमर खालिद के समर्थन में ऐसा क्या कहा दिया कि बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का पलटवार – “आतंकवादियों से रखते हैं श्रद्धा”**

दिल्ली दंगे के आरोपी और जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उमर खालिद का खुलकर बचाव किया है.

उमर खालिद निर्दोष है

दरअसल दिग्विजय सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा कि उमर खालिद एक पीएचडी स्कॉलर है और उनके खिलाफ लगाए गए राष्ट्रद्रोह जैसे आरोप पूरी तरह गलत हैं. उन्होंने कहा कि उमर खालिद के साथ अन्याय हो रहा है और उन्हें फौरन रिहा किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें...

दिग्विजय सिंह का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जल्द ही सुनवाई होनी है. खालिद पिछले पांच सालों से UAPA कानून के तहत जेल में बंद हैं, उन पर 2020 के दिल्ली दंगों की साजिश रचने का आरोप है.

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का कड़ा हमला

दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को देश के नागरिकों की नहीं बल्कि “आतंकवादियों की चिंता” रहती है. शर्मा ने तंज कसते हुए कहा, “दिग्विजय सिंह जी पैदा भले भारत में हुए हों, लेकिन उनका व्यवहार पाकिस्तानियों जैसा लगता है.”

उन्होंने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह को भारत की न्यायपालिका पर भरोसा नहीं है और वह आतंकवादियों को 'जी' लगाकर संबोधित करते हैं.

कांग्रेस पर भी निशाना

रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पार्टी को भी निशाना बनाया. उन्होंने कहा, “कांग्रेसी मित्रों से अनुरोध है कि जब तक दिग्विजय सिंह आपके बीच रहेंगे, वो आपको भी बर्बाद कर देंगे.”

बीजेपी विधायक ने यहां तक कह दिया कि दिग्विजय सिंह को भारत छोड़कर पाकिस्तान जाकर बस जाना चाहिए.'

बढ़ा सियासी बवाल

दिग्विजय सिंह के बयान और बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है. जहां कांग्रेस नेता इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बता रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी इसे देशविरोधी विचारों का समर्थन करार दे रही है.

अब सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट की उस सुनवाई पर टिकी हैं, जिसमें तय होगा कि उमर खालिद को जमानत मिलेगी या नहीं, लेकिन इस बीच दिग्विजय सिंह का बयान सियासी तापमान जरूर बढ़ा गया है.

ये भी पढ़ें: MP के सतना में उधार न देने पर अपराधियों ने दिनदहाड़े दुकान में लगाई आग, मालिक गंभीर रूप से घायल

    follow on google news