मध्य प्रदेश के वर्ल्ड कप विजेता क्रांति गौड़ को CM मोहन यादव से मिला ये बड़ा तोहफा, बोले- MP की बेटी ने बढ़ाया मान

मध्य प्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर भारत का मान बढ़ाया, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने उन्हें 1 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

NewsTak
social share
google news

मध्य प्रदेश की बेटी और महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ ने भारतीय टीम के लिए गौरव बढ़ाते हुए वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया. उनकी इस उपलब्धि पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें बधाई दी और 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. 

सीएम मोहन यादव ने क्रांति के बारे में कहा, "बीती रात हमारे राज्य की बेटी और देश की बेटियों ने क्रिकेट में जो कमाल किया, उसके लिए मैं उन्हें ढेर सारी बधाई देता हूं. यह जीत सिर्फ क्रिकेट की नहीं, बल्कि देश की बेटियों की शक्ति और मेहनत का प्रतीक है."

घुवारा गांव की रहने वाली हैं क्रांति 

क्रांति गौड़ मूल रूप से छतरपुर जिले के घुवारा गांव की रहने वाली हैं. सीएम ने उम्मीद जताई कि राज्य के अन्य खिलाड़ी भी खेलों में इसी तरह मध्यप्रदेश और देश का मान बढ़ाते रहेंगे.

यह भी पढ़ें...

वहीं बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने भी ऐलान किया कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर कुल 51 करोड़ रुपये का पुरस्कार मिलेगा. यह राशि सभी खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्यों में बांटी जाएगी.

पहली बार जीती ट्रॉफी 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में, रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार ट्रॉफी जीतने में सफल रही.

इस जीत से न केवल क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह बढ़ा है, बल्कि देश की बेटियों की क्षमता और देशभक्ति को भी एक नई पहचान मिली है.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के छोटे से गांव की बेटी बनी टीम इंडिया की रफ्तार, जानें कौन हैं इंडिया वर्ल्ड चैंपियन क्रांति गौड़

    follow on google news