MP Weather Update: कड़ाके की ठंड के बीच जबलपुर, बैतूल, सतना समेत इन जिलों में आज हो सकती है बारिश

MP Weather Update 28 January: मध्य प्रदेश में 28 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के असर से ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड समेत कई जिलों में बारिश और कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया गया है.

NewsTak
Rajasthan weather news.
social share
google news

MP Weather Forecast 28 January: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ और हवाओं के चक्रवात के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार 28 जनवरी को राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.

28 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?

28 जनवरी को मध्य प्रदेश के उत्तरी और मध्य हिस्सों में ठंड का असर सबसे ज्यादा रहेगा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड संभाग के जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं, रात के तापमान में भी भारी गिरावट आएगी, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी.

इन जिलों में बारिश की चेतावनी

28 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है:

यह भी पढ़ें...

  • हल्की बारिश वाले क्षेत्र: जबलपुर, बैतूल, सतना, मैहर, छतरपुर, सिंगरौली और टीकमगढ़ जैसे शहरों में हल्की छिटपुट बारिश या बादलों की आवाजाही बनी रहेगी.
  • मध्यम बारिश की संभावना: भिंड, रीवा, पन्ना, सीधी, नरसिंहपुर और पोरसा जैसे इलाकों में हल्की से थोड़ी ज्यादा बारिश होने का अनुमान है.

तापमान और हवा की स्थिति

28 जनवरी को ग्वालियर, दतिया, मुरैना और शिवपुरी जैसे जिलों में कड़ाके की ठंड रहेगी, जहां रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इसके अलावा मुलताई, बड़वानी, बुरहानपुर और सिंगरौली जैसे क्षेत्रों में हवा की गति सामान्य से अधिक रहेगी, जिससे कनकनी बढ़ सकती है.

मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल प्रदेश में कहीं भी वज्रपात या बिजली गिरने की संभावना नहीं है. हालांकि, बारिश और सर्द हवाओं के कारण लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें: MP की वो डरावनी रात: दतिया के जंगलों में विदेशी युवती से दरंदगी, अनकही दास्तां जिसने देश को किया शर्मसार

    follow on google news