एक आशिक, दो दीवानी...भोपाल में इश्क का अनोखा केस, फिर थाने में पता चला असली मामला

NewsTak

MP: पहली लड़की शाहजहांनाबाद थाने पहुंची और पुलिस को एक शिकायत दी. उसने बताया कि जिस लड़के से उसकी सगाई हुई है, उसी इलाके में रहने वाली एक दूसरी लड़की उससे लगातार बात करने की कोशिश कर रही है.

ADVERTISEMENT

Bhopal love triangle
प्रतीकात्मक तस्वीर
social share
google news

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक पुलिस थाने में गुरुवार को अजीब नज़ारा देखने को मिला. यहां एक लड़के को लेकर दो युवतियां आपस में भिड़ गईं. दिलचस्प बात यह है कि इनमें से एक लड़की की उस लड़के से सगाई हो चुकी है.

सगाई के बाद भी पीछा!

दरअसल, पहली लड़की शाहजहांनाबाद थाने पहुंची और पुलिस को एक शिकायत दी. उसने बताया कि जिस लड़के से उसकी सगाई हुई है, उसी इलाके में रहने वाली एक दूसरी लड़की उससे लगातार बात करने की कोशिश कर रही है और दोस्ती के लिए दबाव बना रही है. शिकायत करने वाली लड़की का कहना है कि दूसरी लड़की को यह बात पता है कि लड़के की सगाई हो चुकी है.

लड़की का अलग दावा

पुलिस ने शिकायत के आधार पर दूसरी लड़की को थाने बुलाया और उसे समझाने की कोशिश की. लेकिन, दूसरी लड़की ने पुलिस को चौंकाने वाली बात बताई. उसने कहा कि वह लड़के से कोई बात नहीं करती, बल्कि वह लड़का खुद उसके पीछे पड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें...

थाने में ही हाथापाई

इन बातों के बाद दोनों लड़कियों के बीच पहले तो ज़ोरदार बहस हुई. फिर, देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पुलिस के सामने ही आपस में मारपीट करने लगीं. महिला पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करके दोनों को अलग किया.

परिवार भी भिड़े, क्रॉस एफआईआर

इसके बाद पुलिस ने दोनों लड़कियों के परिवार वालों को भी थाने बुलाया. थाने में दोनों पक्षों के बीच जमकर कहा-सुनी हुई. आखिरकार, शाम को पुलिस ने इस मामले में दोनों तरफ से शिकायत दर्ज करते हुए क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली और मामले की जाँच शुरू कर दी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp