दिग्विजय पर सिंधिया बोले, ‘हे महाकाल, ऐसा देश विरोधी व्यक्ति भारत में पैदा न हो’, जाने क्या है विवाद
mp politics: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को ट्वीट करके दिग्विजय सिंह पर जमकर भड़ासा निकाली. सिंधिया ने ट्वीट करके लिखा है कि ‘हे प्रभु महाकाल, कृपया दिग्विजय सिंह जी जैसे देश-विरोधी और मध्य प्रदेश के बँटाधार, भारत में पैदा ना हों’. दिग्विजय सिंह ने कहा था कि हे महाकाल, कांग्रेस में […]
ADVERTISEMENT
mp politics: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को ट्वीट करके दिग्विजय सिंह पर जमकर भड़ासा निकाली. सिंधिया ने ट्वीट करके लिखा है कि ‘हे प्रभु महाकाल, कृपया दिग्विजय सिंह जी जैसे देश-विरोधी और मध्य प्रदेश के बँटाधार, भारत में पैदा ना हों’. दिग्विजय सिंह ने कहा था कि हे महाकाल, कांग्रेस में कोई दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा ना हो. यह भी कहा कि जब कमलनाथ सरकार को गिराया गया, उस समय राजा-महाराजा बीजेपी के हाथों बिक गए थे. इन आरोपों के बाद सिंधिया ने ट्वीट करके दिग्विजय सिंह पर भड़ास निकाली.
कांग्रेस दिग्गज दिग्विजय सिंह ने बीते दिन शाजापुर में कहा था कि सिंधिया जब नाराज होकर बीजेपी में चले गए थे तो उस समय बोलते थे कि वे अतिथि शिक्षकों को नियमित करने और किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर सरकार से लड़ेंगे और सरकार नहीं मानेगी तो वे सड़क पर उतर जाएंगे.
दिग्विजय ने कहा कि मैं सिंधिया से पूछना चाहता हूं कि ‘क्या अतिथि शिक्षक नियमित हो गए और क्या किसानों की कर्जमाफी आपने बीजेपी सरकार से करा दी’. दिग्विजय ने कहा कि अब उतर जाएं सिंधिया सड़क पर, क्योंकि अतिथि शिक्षकों की समस्या और किसानों की कर्जमाफी की परेशानी अब तक बरकरार हैं.
ADVERTISEMENT
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने दिया जवाब
दिग्विजय सिंह की टिप्पणी पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केशवानी ने कहा है कि दिग्विजय सिंह से कहना चाहता हूं कि सिंधिया को सड़क पर उतरने की इसलिए जरूरत थी कि आपने कर्ज माफी का झूठा वादा किया था. युवाओं को ढोल बजाने और ढोर चराने पर लगा दिया था और हद तो तब हो गई जब आपके मंत्री उमंग सिंगार ने आपको ही सबसे बड़ा प्रदेश का माफिया बता दिया था. इसलिए उनको सड़क पर उतरने की जरूरत पड़ी थी. पर अब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. प्रदेश में कन्यादान योजना,लाडली लक्ष्मी योजना,तीर्थ दर्शन योजना आदि कई जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं. जनता को पता है कि भाजपा की शिवराज सरकार ही उनके लिए सोचती है और काम करती है.
ये भी पढ़ें– ट्विटर ने रातोंरात हटाए प्रदेश के सभी मंत्रियों और नेताओं के ब्लू टिक,जानें किसका बचा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT