सीधी पेशाब कांड: कम नहीं हो रही हैं गायिका नेहा राठौर की मुश्किलें, अब छतरपुर में दर्ज हुई FIR

लोकेश चौरसिया

Chhatarpur News:सीधी पेशाब कांड का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस लगातार सरकार पर आरोप लगा रही है. इस पूरे मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं और सियासत गर्म है. इस मामले में विवादित पोस्ट करने के बाद यूपी की लोक गायिका ने हा सिंह राठौर की मुश्किलें […]

ADVERTISEMENT

Neha Singh Rathore, who surrounded the MP government with a new video, said - I will not be afraid of threats
Neha Singh Rathore, who surrounded the MP government with a new video, said - I will not be afraid of threats
social share
google news

Chhatarpur News:सीधी पेशाब कांड का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस लगातार सरकार पर आरोप लगा रही है. इस पूरे मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं और सियासत गर्म है. इस मामले में विवादित पोस्ट करने के बाद यूपी की लोक गायिका ने हा सिंह राठौर की मुश्किलें भी कम नहीं हो रही हैं. भोपाल, इंदौर के बाद नेहा के ट्वीट पर छतरपुर में भी केस दर्ज किया गया है.

दरअसल, सीधी पेशाब कांड को लेकर नेहा सिंह ने एक ट्वीट किया है. जिसमे पेशाब करता हुआ व्यक्ति RSS की ड्रेस पहने नज़र आ रहा है. ट्विटर पर इस पोस्ट को लेकर पहले भोपाल के हबीबगंज थाने में, इसके बाद इंदौर और अब छतरपुर में मामला दर्ज कर लिया गया है. अधिवक्ता परिषद के मीडिया प्रभारी जेके आशु जुनेब खान ने छतरपुर में 53(A) के तहत FIR दर्ज कराई गई है.  

छतरपुर में आशु जुनेब खान ने नेहा सिंह पर कराया केस दर्ज
नेहा सिंह राठौर के खिलाफ छतरपुर में अधिवक्ता परिषद के मीडिया प्रभारी जेके आशु जुनेब खान आपत्ति जनक बताते हुए सिटी कोतवाली पहुंच कर शिकायती आवेदन दिया है. शिकायती आवेदन में लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ FIR की मांग उठाई. तो वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल ही लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ धारा 153-A के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडिया पोस्ट के बाद बवाल
सिंगर नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था. इसमें उन्होंने अपने फेमस गाने ‘यूपी में का बा’ की तरह जल्द ‘एमपी में का बा’ जल्द लाने की बात कही है. आपको बता दें नेहा सिंह राठौर को ‘यूपी में का बा’ गाने से ही पहचान मिली थी. उनका ये गाना लाखों लोगों ने देखा था. पोस्ट को उन्होंने एक मीम से कनेक्ट की तरह हुए शेयर किया है. पोस्ट में एक शख्स RSS की ड्रेस पहले नजर आ रहा है. जिसे बिल्कुल सीधी कांड की ही तरह प्रस्तुत किया गया है.

ये भी पढ़ें: सीधी पेशाब कांड पर ट्वीट कर फंसी गायिका नेहा राठौर, भोपाल में दर्ज हुई FIR

    follow on google news
    follow on whatsapp