Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार की प्लेन हादसे में मौत, PM मोदी, राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने जताया दुख, देखिए किसने क्या कहा

Ajit Pawar plane crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का मुंबई बारामती फ्लाइट लैंडिंग के दौरान हुए भीषण हादसे में निधन हो गया. विमान में सवार पांचों लोगों की मौत हुई. इस त्रासदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी समेत देशभर के नेताओं ने गहरा दुख जताया.

Ajit Pawar plane crash
Ajit Pawar plane crash
social share
google news

Ajit Pawar plane crash : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार का बुधवार को प्लेन हादसे में निधन हो गया. उनके साथ इस में 4 और लोग सवार थे उनकी में इस दुर्घटना में जान चली गई. बताया जा रहा है कि विमान मुंबई से बारामती जा रहा था और लैंडिंग के समय ये हादसा हुआ. इस बीच अब अजित पवार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने दुख जताया है.

PM Modi on Ajit Pawar: इस हादसे पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा, 'श्री अजित पवार जी एक ऐसे जन नेता थे. उनका लोगों से और जमीनी स्तर से गहरा जुड़ाव था. उन्हें एक मेहनती इंसान के तौर जाना जाता था. वे महाराष्ट्र के लोगों की सेवा में हमेशा सबसे आगे रहते थे. उन्हें एडमिनिस्ट्रेटिव मामलों की गहरी समझ थी. गरीबों और जरूरतमंदों को मजबूत बनाने के लिए उनका जुनून खास तौर पर देखने लायक था. उनका अचानक जाना बहुत चौंकाने वाला और दुखद है. उनके परिवार और अनगिनत फैंस के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ओम शांति.''

Amit Shah on Ajit Pawar: वहीं हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने पवार की मौत को एक व्यक्तिगत क्षति बताया. उन्होंन लिखा ''आज एक दुःखद हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NDA के हमारे वरिष्ठ साथी अजीत पवार जी को खो देने की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है. अजीत पवार जी ने बीते साढ़े तीन दशकों में जिस प्रकार महाराष्ट्र के हर वर्ग के कल्याण के लिए खुद को समर्पित किया, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. वे जब भी मिलते थे, महाराष्ट्र की जनता के कल्याण संबंधी अनेक विषयों पर लंबी चर्चा करते थे. उनका निधन NDA परिवार के साथ ही मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है. मैं पवार परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ. शोक की इस घड़ी में पूरा NDA शोक-संतप्त पवार परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति शांति शांति''

यह भी पढ़ें...

यह पढ़ें: अजीत पवार का प्लेन क्रैश में निधन, उनके साथ और कौन-कौन बैठा था? देखिए पूरी लिस्ट

Rajnath Singh on Ajit Pawar: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह इस त्रासदी से "गहरे सदमे में और दुखी" हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के असमय निधन के बारे में जानकर गहरा सदमा लगा और दुख हुआ. अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में वे महाराष्ट्र के विकास और समृद्धि के लिए समर्पित रहे. वे लोगों के प्रति अपनी करुणा और सार्वजनिक सेवा के प्रति अपने अटूट समर्पण के लिए जाने जाते थे. मैं उनके परिवार, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं.''

राहुल गांधी ने दुख जताया

वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने पवार की मौत की खबर को बहुत दुखद बताया और कहा कि दुख की इस घड़ी में वह महाराष्ट्र के लोगों के साथ हैं. गांधी ने हिंदी में एक पोस्ट में कहा, ''महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार जी और उनके सहयात्रियों की आज हवाई जहाज दुर्घटना में निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. इस शोक के पल में महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं. समस्त पवार परिवार और प्रियजनों को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.''

यह पढ़ें: आग का गोला बना प्लेन, महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत, वीडियो आया सामने

Priyanka Gandhi On Ajit Pawar : कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा ''महाराष्ट्र में हुई भयानक विमान दुर्घटना में उपमुख्यमंत्री श्री अजीत पवार जी एवं अन्य लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. आदरणीय शरद पवार जी, सुप्रिया सुले जी और उनके समस्त परिवार एवं आदरणीय अजीत पवार जी के समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएं.''

बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा ''यह बहुत बुरी खबर है. इस नुकसान को व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं.'' महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा ''यह हमारा व्यक्तिगत नुकसान है. उनके निधन से महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा खालीपन आ गया है.''

डीएमके प्रवक्ता टीकेएस एलंगोवन ने कहा कि यह दुर्घटना ''देश के लिए एक नुकसान'' है और नागरिक उड्डयन विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत रिपोर्ट की मांग की. टीडीपी सांसद लावू श्री कृष्ण देवरायलु ने बारामती के विकास में पवार की भूमिका को याद करते हुए कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से देखा है कि पवार परिवार किसानों के लिए कैसे काम करता है.

यह पढ़ें: मौत से कुछ देर पहले ही अजित पवार ने सोशल मीडिया पर किया था ये आखिरी पोस्ट... इस महान शख्सियत को किया था याद

कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा, ''पूरा महाराष्ट्र उनकी कार्यशैली को जानता है. मुझे लगता है कि आज पूरा राज्य दुखी होगा.'' एनसीपी-एससीपी सांसद नीलेश लांके ने इसे ''महाराष्ट्र के लिए एक बड़ा नुकसान'' बताया, जबकि पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख खबर सुनकर भावुक हो गए. केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि पवार की मौत से महाराष्ट्र की राजनीति की गतिशीलता बदल जाएगी. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि ''इतने ऊर्जावान नेता” का नुकसान बहुत दुखद है.''

राष्ट्रीय नेताओं ने दुख जताया

महाराष्ट्र के बाहर के नेताओं ने भी संवेदनाएं व्यक्त कीं हैं. तेलंगाना कांग्रेस प्रवक्ता समा राम मोहन रेड्डी ने कहा कि पवार की मौत ''महाराष्ट्र और पूरे देश के लिए एक बड़ा नुकसान'' है. डीएमके सांसद टी शिवा ने उन्हें “एक गतिशील राजनेता” बताया. केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि यह खबर "बहुत चौंकाने वाली और दुखद" है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस घटना को ''दिल दहला देने वाली'' और ''एक अपूरणीय क्षति'' बताया. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि उनकी प्रार्थनाएं पवार परिवार के साथ हैं. शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने पवार को "एक बहादुर आदमी" के रूप में याद किया, जिन्होंने बारामती के विकास में अहम भूमिका निभाई थी. RSP सांसद एनके प्रेमचंद्रन और कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने दुर्घटना की पूरी जांच की मांग की.

यह पढ़ें:  6 बार डिप्टी सीएम और 7 बार विधायक, ऐसा रहा अजित पवार का सियासी सफर

    follow on google news