एंड्रॉयड और iPhone से कैब बुक करने पर OLA-Uber बता रहे अलग-अलग प्राइस, सरकार ने जारी किया नोटिस
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट में ये जानकारी दी है. यह नोटिस ऐसे समय सामने आया है, जहां हाल ही की रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि Ola और Uber ने फोन मॉडल्स के आधार पर Cab, Auto, Bike का अलग -अलग किराया दिखा रहा है.

तस्वीर: प्रतीकात्मक.
लंबे समय से यूजर्स सोशल मीडिया पर इस बात को उठा रहे थे कि ओला-Uber में कैब बुक करने पर एंड्रॉयड फोन से अलग और आईफोन से अलग प्राइस दिखाता है. इस बात पर अब उपभोक्ता मामलों का मंत्रायलय सख्त हो गया है. उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) की ओर से कैब एग्रीगेटर्स ओला-उबर को नोटिस जारी करके पूछा गया है कि आखिर आईओएस और एंड्रॉइड में दोनों कंपनियों की कैब बुक करने पर प्राइज में फर्क क्यों है?
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट में ये जानकारी दी है. यह नोटिस ऐसे समय सामने आया है, जहां हाल ही की रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि Ola और Uber ने फोन मॉडल्स के आधार पर Cab, Auto, Bike का अलग -अलग किराया दिखा रहा है.
देखें पूरी रिपोर्ट
यह भी पढ़िए
यह भी पढ़ें...
Netflix के प्लान्स फिर हुए महंगे, लेकिन भारतीय यूजर्स के लिए Good News










