Delhi car Blast: PM मोदी ने भूटान में धमाके का जिक्र करते हुए कहा- षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा

PM Modi on Delhi Car Blast: दिल्ली कार ब्लास्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिएक्शन सामने आया है. भूटान दौरे के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी को व्यथित कर दिया है. उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए उन्होंने कहा कि पूरा देश इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ा है.

Delhi car blast, PM Modi reaction, Red Fort blast update, Delhi explosion news, Modi Bhutan visit
पीएम मोदी ने भूटान में दिल्ली कार ब्लास्ट का किया जिक्र.
social share
google news

PM Modi on Delhi Car Blast: दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिएक्शन आ गया है. वे भूटान दौरे पर हैं. वहां उन्होंने अपने संबोधन में दिल्ली कार ब्लास्ट का जिक्र करते हुए कहा- कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है.
मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं. आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ''आज का दिन भूटान के लिये. भूटान के राज परिवार के लिए और विश्व शांति में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिये बहुत अहम है. सदियों से भारत और भूटान का बहुत ही गहन आत्मीय और सांस्कृतिक नाता है. इसलिए इस महत्वपूर्ण अवसर पर शामिल होना भारत का और मेरा कमिटमेंट था. हालांकि आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं. दिल्ली में भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है.''

किसी को बख्शा नहीं जाएगा- पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने आगे कहा- '' मैं कल रात भर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ संपर्क में था. विचार-विमर्श चलता था. जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे. हमारी एजेंसियां हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जायेंगी. इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जायेगा.''

यह भी पढ़ें...

यहां देखिए पीएम मोदी का पूरा वीडियो

यह भी पढ़ें: 

EXCLUSIVE: सूत्र- लाल किले के पास कार में धमाका आतंकी हमला, गृहमंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक जल्द होगी शुरू
 

    follow on google news