पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन: आवास पर पहुंचा पार्थिव शरीर, राहुल गांधी बोले- मैंने मार्गदर्शक खो दिया

ललित यादव

Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. गुरुवार शाम उन्हें अचानक बेहोशी के बाद दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती कराया गया, जहां रात 9:51 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

ADVERTISEMENT

Former prime minister Manmohan Singh Died
Former prime minister Manmohan Singh Died
social share
google news

Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. गुरुवार शाम उन्हें अचानक बेहोशी के बाद दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती कराया गया, जहां रात 9:51 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.  

देशभर में शोक, 7 दिन का राजकीय शोक घोषित  

सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. कांग्रेस पार्टी ने भी सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. देर रात डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर AIIMS से उनके दिल्ली स्थित आवास पर लाया गया. लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे मनमोहन सिंह को कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  

कांग्रेस का शोक संदेश और कार्यक्रम स्थगित  

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी ने अगले 7 दिनों के लिए सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. उनके एक X (ट्विटर) पोस्ट में लिखा गया, "डॉ. मनमोहन सिंह जी के सम्मान में कांग्रेस के स्थापना दिवस सहित सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द किए जा रहे हैं. इसमें सभी आंदोलन और आउटरीच कार्यक्रम भी शामिल हैं. पार्टी के कार्यक्रम अब 3 जनवरी, 2025 से शुरू होंगे. इस दौरान कांग्रेस का झंडा आधा झुका रहेगा."  

यह भी पढ़ें...

दिल्ली पहुंचे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे  

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जो कर्नाटक के बेलगावी में वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल थे, मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुनते ही तुरंत दिल्ली रवाना हुए. दोनों नेताओं के साथ कई अन्य कांग्रेस नेता भी दिल्ली पहुंचे.  

बेलगावी में कांग्रेस की रैली रद्द  

कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस की आज होने वाली बड़ी रैली भी रद्द कर दी गई. वहां कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य बैठक के लिए एकत्र हुए थे, लेकिन शोक की इस घड़ी में सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए.  

मनमोहन सिंह का योगदान और अंतिम विदाई  

मनमोहन सिंह का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री और नेता के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे. उनके निधन पर पूरे देश में शोक का माहौल है. कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों ने उनके योगदान को याद करते हुए गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

पीएम मोदी ने दी श्रंद्धाजलि

पीएम मोदी ने डॉ मनमोहन सिंह श्रंद्धाजलि देते सोशल मीडिया 'X' पर लिखा, "भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डा. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है. साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वह एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. संसद में उनके हस्तक्षेप भी बहुत ही व्यावहारिक थे. प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए.

राहुल गांधी बोले- मैंने एक मार्गदर्शक खो दिया

वहीं राहुल गांधी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा. "मनमोहन सिंह जी ने बहुत ही बुद्धिमत्ता और ईमानदारी के साथ भारत का नेतृत्व किया. उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने पूरे देश को प्रेरित किया. श्रीमती कौर और उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ. मैंने एक मार्गदर्शक खो दिया है. हममें से लाखों लोग जो उनके प्रशंसक थे, उन्हें अत्यंत गर्व के साथ याद करेंगे."

    follow on google news
    follow on whatsapp