बूंदीः समोसा सेंटर पर काम में लिए जा रहे थे 6 घरेलू सिलेंडर, रसद विभाग ने किए जब्त
Bundi News: जोधपुर में सिलेंडर ब्लास्ट के मामले के बाद रसद विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. बूंदी में रसद विभाग ने एक ही स्थान पर 6 घरेलू सिलेंडर को सीज किया. जानकारी के मुताबित समोसा सेंटर पर घरेलू सिलेंडर काम में लिया जा रहा था. सूचना मिलने पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची […]
ADVERTISEMENT
Bundi News: जोधपुर में सिलेंडर ब्लास्ट के मामले के बाद रसद विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. बूंदी में रसद विभाग ने एक ही स्थान पर 6 घरेलू सिलेंडर को सीज किया. जानकारी के मुताबित समोसा सेंटर पर घरेलू सिलेंडर काम में लिया जा रहा था. सूचना मिलने पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सिलेंडर समेत भट्टी को भी जब्त कर लिया गया.
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडरों का दुकानों-होटलों आदि में व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है. यह गैर-कानूनी है. जिला रसद अधिकारी शिवजी राम जाट के मुताबिक इस मामले में कार्रवाई करते हुए जिले में अब तक 25 गैस सिलेंडरों को जब्त करने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है. साथ ही संबंधित दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.
ADVERTISEMENT