जयपुर हादसे का ये CCTV देख समझ जाएंगे कैसे क्या हुआ? अग्निकांड कितना भयानक था, 40 कारें कैसे जल गईं
जयपुर में आखिर क्या हुआ कि हादसे के स्थान से गुजर रही कारें या उसके 200 मीटर के दायरे में आए वाहन जल उठे? इतनी आग कैसे फैली कि आसमान में उड़ते पक्षी भी जल गए? सीसीटीवी ने में सब दिख गया.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

शुक्रवार को सुबह पौने 6 बजे के करीब हादसा हुआ.

एलपीजी से भरा टैंकर केमिकल से भरे ट्रक से टकराया फिर हुआ भीषण हादसा.
जयपुर में शुक्रवार सुबह जब शहर आंखे खोल रहा था तभी ऐसा धमाका हुआ कि पूरा शहर हिल गया. फिर सैलाब की तरह आग जमीन और आसमान में फैली. सीसीटीवी फुटेज आप नजारा देख सिहर जाएंगे. आग में भुन चुके लोग सड़क पर निर्वस्त्र दौड़ते जान बचाने की जुगत में नजर आए. खबर लिखे जाने तक 8 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 40 के करीब लोग झुलसे हैं.
हादसे के पास यू टर्न पर लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ मंजर कैप्चर हुआ है. इसमें साफ दिख रहा है कि एक एलपीजी से भरे ट्रक में सीएनजी से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी. फिर तेजी से गैस का रिसाव होने लगा. काफी देर तक गैस फैलती रही और अचानक उसमें आग लग गई.
मंजर देख कार और बस में बैठे लोगों को कुछ समझ में नहीं आया. आग पहले रौशनी की तरह और फिर सैलाब की तरह उनकी तरफ बढ़ी. ये सब सेकेंडों का खेल था. न यूटर्न लेने का मौका मिला और न ही कार का दरवाजा खोलकर भागने का. आग ऐसे गुजरी जैसे कोई सूरज से टूटकर कोई पिंड धरती से टकरा गया हो और सोचने समझने का मौका न मिला हो. परमाणु बम की विभिषिका की तरह आग ने ट्रक के पीछे आ रही बस और आसपास 200 मीटर के दायरे में चल रही गाड़ियों को ऐसे आगोश में लिया कि आंखों पर एक पल के लिए भरोसा नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें...
काफी दूर घर भी आग की चपेट में
जयपुर अजमेर हाईवे पर जहां हादसा हुआ वहां से करीब 200 मीटर से ज्यादा दूरी पर एक घर में लगे सीसीटीवी ने मौत के इस मंजर को ऐसा दिखाया है कि इसे देख आप सब समझ जाएंगे. नींद की आगोश से बाहर निकल रहे घर वालों ने देखा कि एक रौशनी तेजी से उनकी तरफ बढ़ी आ रही है. पल भर में आग का सैलाब आया और पूरे घर से होकर निकल गया. देखें सीसीटीवी...
ध्यान देने वाली बात है कि जयपुर अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एक पेट्रोल पंप के ठीक सामने केमिकल से भरा ट्रक एलपीजी से भरे ट्रक से टकरा गया. इसके बाद ये भीषण हादसा हुआ.
Video में देखिए इस भीषण हादसे का मंजर
यह भी पढ़ें:
जयपुर में बड़ा हादसा, LPG से भरे ट्रक में भीषण विस्फोट, 8 की मौत, 35 झुलसे, 30 गाड़ियां आग के चपेट में