धौलपुर: किसान का बेटा बना असिस्टेंट कमाडेंट, UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया में प्राप्त की 68वीं रैंक
Dholpur: धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड के गांव डबेरा के रहने वाले साधारण किसान परिवार के बेटे राहुल पाराशर ने यूपीएससी द्वारा आयोजित की गई असिस्टेंट कमाडेंट की परीक्षा को क्लियर कर सफलता हासिल की. यूपीएससी द्वारा आयोजित की गई असिस्टेंट कमाडेंट की परीक्षा में राहुल पाराशर ने ऑल इंडिया में 68वीं रैंक हासिल कर […]
ADVERTISEMENT

Dholpur: धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड के गांव डबेरा के रहने वाले साधारण किसान परिवार के बेटे राहुल पाराशर ने यूपीएससी द्वारा आयोजित की गई असिस्टेंट कमाडेंट की परीक्षा को क्लियर कर सफलता हासिल की. यूपीएससी द्वारा आयोजित की गई असिस्टेंट कमाडेंट की परीक्षा में राहुल पाराशर ने ऑल इंडिया में 68वीं रैंक हासिल कर असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन हुआ है. राहुल पाराशर को सफलता पाने के लिए कड़ा संघर्ष और मेहनत करनी पड़ी हैं.
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड के गांव डबेरा के रहने वाले किसान जगदीश पाराशर के तीन बेटे और एक बेटी हैं. किसान जगदीश और उनकी पत्नी गुड्डी देवी ज्यादा नहीं पढ़े हैं, लेकिन उन्होंने खेतीबाड़ी में मेहनत कर अपने चारों बच्चो को शिक्षा देने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी है. किसान जगदीश का बड़ा बेटा कृष्णकांत पाराशर डॉक्टर है, दूसरे नंबर का बेटा राहुल पाराशर ने अभी यूपीएससी परीक्षा क्लियर की हैं और उसका असिटेंट कमांडेंट पद पर चयन हुआ है.
बच्चों को पढ़ाने के लिए नहीं छोड़ी कोई कसर
तीसरे नंबर का बेटा अंशुल पाराशर पीएचडी कर रहा हैं और बेटी पूनम भी शिक्षित हैं. किसान जगदीश पाराशर का सपना था कि वह अपने बच्चों को पढ़ाई कराने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ेगा, आज उसका यह सपना पूरा हो गया है.
यह भी पढ़ें...
पांचवी के बाद नवोदय स्कूल में हुई पढ़ाई
किसान जगदीश पाराशर के दूसरे नंबर के बेटे राहुल पाराशर ने यूपीएससी द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में ऑल इंडिया में 68 वीं रैंक हासिल कर अपने पिता के सपने को पूरा कर दिया है. राहुल का असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन हुआ है. राहुल पाराशर ने प्रारंभिक शिक्षा के बाद पांचवी कक्षा में परीक्षा के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश लिया. जहां से बारहवीं कक्षा पास करने के बाद राहुल आगे की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली चला गया.
कॉलेज की पढ़ाई के साथ की यूपीएससी की तैयारी
दिल्ली में रह कर राहुल ने कॉलेज में पढ़ाई के साथ यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. इसके बाद राहुल ने साल 2022 में यूपीएससी द्वारा आयोजित असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा उसने दी. परीक्षा पास करने के बाद राहुल इंटरव्यू भी दिया और शुक्रवार को परिणाम आया. असिस्टेंट कमाडेंट के पद पर राहुल का सलेक्शन हो जाने पर गांव में ख़ुशी की लहर दौड़ गई. परिजनों ने राहुल को तिलक और माला पहना कर स्वागत किया और मुंह मीठा कराया. लोग राहुल पराशर के घर पर जाकर उसे बधाई देने पहुंचे.
Nagaur: पिता करते जूते पॉलिश, मां बिनती हैं कचरा, बेटे ने 10वीं में किया कमाल, प्राप्त किए 96% अंक