धौलपुरः तेल मिल में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

Umesh Mishra

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Dholpur News: तेल मिल में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश को निहालगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वारदात के दौरान उपयोग की गई गाड़ी और चोरी का माल भी बरामद कर ली. दोनों आरोपियों ने बीतें 21 नवंबर को थाना क्षेत्र के रीको एरिया में एक तेल मिल में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि परिवादी मित्तल कॉलोनी निवासी नरेश पुत्र विशंभर दयाल ने मामला दर्ज कराया. पुलिस के मुताबिक मिल में घुसकर बदमाश सरसों और अन्य सामान को चुरा ले गए. मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों चोरों की पहचान हुई.

जिसके बाद सोमवार को मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए धौलपुर संगम विहार कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय मोहित पुत्र जगदीश कुशवाहा और बिचोला (मुरैना) हाल निवास फरीदाबाद निवासी 21 वर्षीय कुलदीप पुत्र प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT