Video: अवैध खनन के खिलाफ एक्शन में दिखे राजस्थान के वन मंत्री, अधिकारियों से बोले-‘लूट कर खा जाओ…’
Rajasthan Minister Video Viral: राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अधिकारियों को फटकार लगा रहे हैं.

Rajasthan Minister Video Viral: राजस्थान (Rajasthan News) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) अवैध खनन को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं. अब प्रदेश सरकार में वन मंत्री संजय शर्मा (Sanjay Sharma) का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक्शन मोड में दिखाई दिए. वीडियो में वह वन विभाग के अधिकारियों समेत ट्रैक्टर चालकों को फटकार लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वन मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि “तुम्हें शर्म आनी चाहिए. लूट कर खा जाओ इस राजस्थान को. सरकार अभियान चला रही है और वन विभाग ही अवैध खनन करवा रहा है.”
दरअसल, हुआ यूं कि जयपुर से अलवर जाने के दौरान मंत्री संजय शर्मा को रूपवास के पास तीन ट्रैक्टर ट्रॉली में पत्थर भरे हुए मिले. उन्होंने पूछा कि इन पत्थरों को कहां ले जा रहे हो. जिस पर ट्रैक्टर चालक ने जवाब दिया कि घाटी में वन पार्क बन रहा है. वहां से वन विभाग के ऑफिस ले जा रहे हैं. वन विभाग के ऑफिस में काम चल रहा है. इस दौरान अवैध खनन के पत्थरों के साथ वन विभाग के अधिकारी भी ट्रैक्टरों के साथ मौजूद थे. मंत्री संजय शर्मा ने उनसे पेपर मांगे लेकिन उनके पास कोई लीगल पेपर नहीं थे. संतोषजनक जवाब ना मिलने पर उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दे दी जिसके बाद तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया.
मंत्री बोले- सभी मामलों की जांच की जाएगी
मामले को लेकर वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है. जो ठेकेदार काम कर रहा है उसने पत्थर, बजरी, रोड़ी व अन्य मटेरियल के पैसे सरकार से लिए हैं. तो चोरी का पत्थर क्यों काम में ले रहा है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस तरह की शिकायतें मिल रही थी. पुराने कामों में भी कई तरह की अनियमितता मिली है. सभी मामलों की जांच की जाएगी.
अरावली थाना पुलिस ने दर्ज की FIR
दूसरी तरफ अरावली विहार थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले की जानकारी खान विभाग के अधिकारियों को भी दी गई है. अरावली विहार थाना इंचार्ज पवन चौबे ने बताया कि मंत्री संजय शर्मा ने फोन करके ट्रैक्टर में पत्थर जाने की सूचना दी. इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.










