'मुझे बिना हेलमेट-सीट बेल्ट पकड़ो और 70,000 पाओ', जयपुर के रामनगरिया थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर गिरवर सिंह ऐसा चैलेंज क्यों दिया?
जयपुर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर गिरवर सिंह ने सड़क सुरक्षा के लिए युवाओं को अनोखा चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई उन्हें बिना हेलमेट या सीट बेल्ट पकड़े, तो उसे 70 हजार रुपये इनाम मिलेगा.

राजस्थान पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर ने युवाओं को सड़क हादसों के बारे में जागरूक करने का अनोखा तरीक अपनाया है. जयपुर के रामनगरिया थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर गिरवर सिंह ने युवाओं को एक ऐसा चैलेंज दिया है जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. आइए बताते हैं उन्होंने ऐसा कौनसा चैलेंज दिया, जिसकी खूब चर्चा होने लगी.
युवाओं को क्या चैलेंज दिया?
सब इंस्पेक्टर गिरवर सिंह ने युवाओं का चैलेंज दिया है कि अगर कोई उन्हें बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट के कार चलाते हुए पकड़ लेता है और उसका वीडियो बना लेता है तो उसे एक महीने की पूरी सैलरी इनाम में दी जाएगी. बता दें गिरवर सिंह की सैलरी 70,000 रुपए है और यही रकम उन्होंने इनाम देने की बात कही है.
खुद पर नियम लागू करने की मिसाल
SI गिरवर सिंह ने बताया कि समाज में कोई भी बदलाव लाने के लिए सबसे पहले खुद पर नियम लागू करना जरूरी है. उनका मानना है कि जब तक पुलिस खुद कड़ाई से नियमों का पालन नहीं करेगी, तब तक जनता को जागरूक करना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि पुलिस का मकसद डर पैदा करना नहीं है, बल्कि लोगों की सोच बदलना भी है ताकि वे अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें...
गिरवर सिंह के मुताबिक, सड़क हादसों में जान गंवाने वालों में सबसे बड़ी संख्या युवाओं की है. उन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान कई ऐसे दर्दनाक हादसे देखे हैं, जहां सिर्फ एक हेलमेट या सीट बेल्ट किसी की जान बचा सकती थी. इसी के कारण उन्होंने युवाओं का यह टास्क दिया है.
देखिए वीडियो










