जोधपुर: साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत पर मचा बवाल, रवींद्र सिंह भाटी ने उठाई उच्च स्तरीय जांच की मांग
Sadhvi Prem Baisa Death: जोधपुर के बोरानाडा स्थित आश्रम की साध्वी प्रेम बाईसा की मौत के बाद से राजस्थान में माहौल गरमाया हुआ. इस मामले में शिव से विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने का बयान सामने आया है. दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.

Ravindra Singh Bati on Sadhvi Prem Baisa Death:राजस्थान के जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद से प्रदेश में माहौल गरमाया हुआ है. इस पूरे घटनाक्रम ने अब राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया है. मामले में अब शिव विधानसभा से विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की बात कही है और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग उठाई है. विधायक ने मामले में जांच एजेंसियों से निष्पक्षता बरतने की अपील की है ताकि सच्चाई सामने आ सके.
विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने साध्वी प्रेम बाईसा के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि जोधपुर जैसे अपनायत वाले शहर में इस तरह की घटना होना बेहद दुखद और चिंताजनक है. भाटी ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस मामले के सभी तथ्य प्रदेश की जनता के सामने आने चाहिए और पीड़ित परिवार व अनुयायियों को न्याय मिलना चाहिए.
विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने क्या कहा?
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बुधवार शाम करीब 5:30 बजे साध्वी प्रेम बाईसा की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें पाल रोड स्थित प्रेक्षा अस्पताल लेकर पहुंचे थे. अस्पताल के संचालक डॉ. प्रवीण जैन के अनुसार, साध्वी को जब अस्पताल लाया गया तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी. डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित किए जाने के बाद भी परिजन शव को सरकारी अस्पताल में ले जाने के बजाय वापस आश्रम लेकर चले गए.
यह भी पढ़ें...
सूचना मिलते ही बोरानाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जहां साध्वी रहती थीं उस कमरे को सीज कर दिया. इस बीच प्रेम बाईसा की मौत की खबर से रात में आश्रम में समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई. उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी. मौके पर तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति को संभालते हुए और लोगों को समझाते हुए रात करीब 1 बजे शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
यह भी पढ़ें: मौत के 4 घंटे बाद साध्वी के इंस्टा अकाउंट से किसने किया था पोस्ट, पिता के खुलासे ने पुलिस को भी चौंकाया










