मिर्धा परिवार में 'महायुद्ध': ज्योति मिर्धा ने चचेरे भाई पर किया केस, 150 गज जमीन के लिए भाई-बहन आमने-सामने!
राजस्थान के दिग्गज मिर्धा परिवार में जोधपुर स्थित फार्म हाउस की 150 गज जमीन और समाधि स्थल को लेकर ज्योति मिर्धा और उनके चचेरे भाई मनीष मिर्धा के बीच गंभीर कानूनी विवाद खड़ा हो गया है। मनीष मिर्धा ने ज्योति पर जमीन बेचने के लालच में पूर्वजों की समाधियां हटाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है, जबकि ज्योति मिर्धा ने अवैध कब्जे और तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज कराया है.

राजस्थान की राजनीति के सबसे दिग्गज परिवारों में से एक 'मिर्धा परिवार' में संपत्ति विवाद एक बार फिर गहरा गया है. नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने अपने चचेरे भाई मनीष मिर्धा के खिलाफ जोधपुर के प्रतापनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. विवाद जोधपुर स्थित फार्म हाउस की 150 गज जमीन और वहां बन रहे समाधि स्थल को लेकर है.
क्या है पूरा मामला?
पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा के अधिकृत प्रतिनिधि प्रेम प्रकाश मिर्धा की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि मनीष मिर्धा ने जोधपुर के सुथला स्थित फार्म हाउस की जमीन पर गैर-कानूनी तरीके से प्रवेश कर वहां निर्माण कार्य और अतिक्रमण करने की कोशिश की है. पुलिस ने इस मामले में ताले तोड़कर घुसने और तोड़फोड़ के आरोपों के तहत केस दर्ज किया है.
पिता की समाधि नहीं बनने देना चाहतीं ज्योति
इस मामले में मनीष मिर्धा ने ज्योति मिर्धा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मनीष के पिता भानु प्रकाश मिर्धा का निधन 1 जनवरी 2026 को हुआ था. मनीष का कहना है कि उनके पिता की अंतिम इच्छा थी कि उनकी समाधि भी उनके पिता (स्वर्गीय नाथूराम मिर्धा) और उनके बेटे के पास बने. मनीष ने आरोप लगाया कि ज्योति मिर्धा जमीन बेचने के लालच में समाधियां हटवाना चाहती हैं और समाधि स्थल के काम को रुकवाने के लिए पुलिस का सहारा ले रही हैं.
यह भी पढ़ें...
जमीन के लालच में समाधि हटाने का आरोप
मनीष मिर्धा ने एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि "ज्योति मिर्धा पिछले कई सालों से अपनी जमीन बेचना चाहती हैं, लेकिन वहां मौजूद समाधि स्थल की वजह से ग्राहक जमीन नहीं खरीद रहे. इसी वजह से वे अब नाथूराम मिर्धा जी जैसी दिग्गज शख्सियत की समाधि को भी वहां से हटाना चाहती हैं." मनीष ने यह भी दावा किया कि पहले भी जमीन विवाद के कई मामले कोर्ट में ज्योति मिर्धा हार चुकी हैं.
पुलिस की कार्रवाई
फिलहाल प्रतापनगर थाना पुलिस ने विवादित स्थल पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिया है और मामले की जांच जारी है. थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि मौके का निरीक्षण कर अनुसंधान किया जा रहा है. राजस्थान तक ने इस मामले में ज्योति मिर्धा का पक्ष जानने की भी कोशिश की लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में सर्दी का असर बरकरार, 19 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदेलगा मौसम










