Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर मौसम मारेगा पलटी, 5-6 अक्टूबर को इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Rajasthan Weather: राजस्थान में 5 और 6 अक्टूबर को नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारी बारिश का अलर्ट है. बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित रहेंगे. 3 से 7 अक्टूबर तक कई हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश होगी.

आज का मौसम राजस्थान, Heavy Rain Alert in Rajasthan, 3 June Weather Alert, Jaipur weather today, Bikaner rain news,  Kota mein barish kab hogi
तस्वीर: AI
social share
google news

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 5 और 6 अक्टूबर को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं और मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है. किसानों और व्यापारियों को फसलों और अनाज की सुरक्षा के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

3-4 अक्टूबर को मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, 3 और 4 अक्टूबर को जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां इन क्षेत्रों में देखने को मिलेंगी.

5-6 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट

5 अक्टूबर से मौसम का मिजाज और तेज होगा. जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर और शेखावाटी क्षेत्र में दोपहर बाद तेज मेघगर्जन और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.  

यह भी पढ़ें...

6 अक्टूबर को यह मौसमी तंत्र और प्रभावी होगा. जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कई हिस्सों में तेज बारिश, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की गई है. बीकानेर और शेखावाटी में भारी बारिश का अनुमान है.

7 अक्टूबर को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. हालांकि, बारिश की तीव्रता पहले की तुलना में कम हो सकती है.

मौसम विभाग ने बताया कि 8 अक्टूबर से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. अगले एक सप्ताह तक बारिश की संभावना नहीं है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में तेज बारिश का अलर्ट, 5-7 अक्टूबर से इन जिलों में भारी बरसात की चेतावनी

    follow on google news