राजस्थान में 23 जनवरी से शुरू होगा विधानसभा का नया सत्र, राज्यपाल ने दी मंजूरी

राजस्थान तक

Rajasthan News: राजस्थान में 23 जनवरी से 15वीं विधानसभा का नया सत्र शुरू होगा. राज्यपाल कलराज मिश्रा ने सत्र बुलाए जाने को लेकर स्वीकृति दे दी है. इससे पहले वर्ष 2022 के बजट सत्र के सत्रावसान का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा गया था जिसे उन्होंने मंगलवार को मंजूरी दे दी थी. आमतौर पर फरवरी में […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Rajasthan News: राजस्थान में 23 जनवरी से 15वीं विधानसभा का नया सत्र शुरू होगा. राज्यपाल कलराज मिश्रा ने सत्र बुलाए जाने को लेकर स्वीकृति दे दी है. इससे पहले वर्ष 2022 के बजट सत्र के सत्रावसान का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा गया था जिसे उन्होंने मंगलवार को मंजूरी दे दी थी.

आमतौर पर फरवरी में केंद्र का बजट पेश होने के बाद ही राज्य का बजट पेश होता रहा है. वहीं इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनवरी में भी बजट पेश कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि सीएम गहलोत ने इसके लिए पहले ही संकेत दे दिए थे जब 25 सितंबर को प्रदेश में विधायक दल की बैठक को लेकर सियासी संकट पैदा हुआ था.

गहलोत ने 5 अक्टूबर को मौजूदा बजट की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई थी तभी उन्होंने जल्द बजट पेश करने के संकेत दिए थे. ध्यान देने वाली बात है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलवर में आयोजित सभा में भी सीएम गहलोत ने गैस सिलेंडर के दाम को लेकर घोषणा की थी और जल्द ही पेश होने वाले बजट में इसके जिक्र की बात की थी.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अधिवेशन: पायलट की एंट्री होते ही खड़ी हुई सारी कैबिनेट, बड़े-बड़े नेताओं ने ऐसे किया स्वागत

    follow on google news
    follow on whatsapp