बिना फेरे लिए हुई शादी, अंबडेकर के आदर्शों की शपथ लेकर वर-वधू ने एक-दूसरे को पहनाई वरमाला
Rajasthan: भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर भीलवाड़ा जिले से आई दो अलग-अलग तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई है. जबकि एक तस्वीर ने सबको विचलित भी कर दिया है. पहली तस्वीर भीलवाड़ा जिले के बागोर कस्बे की है, जिसमें एक पिता ने अपनी बेटी का विवाह बिना किसी मुहूर्त के अंबेडकर जयंती पर बाबा […]
ADVERTISEMENT

Rajasthan: भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर भीलवाड़ा जिले से आई दो अलग-अलग तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई है. जबकि एक तस्वीर ने सबको विचलित भी कर दिया है. पहली तस्वीर भीलवाड़ा जिले के बागोर कस्बे की है, जिसमें एक पिता ने अपनी बेटी का विवाह बिना किसी मुहूर्त के अंबेडकर जयंती पर बाबा साहब को अपना आदर्श मानते हुए मंच पर दूल्हे-दुल्हन को शपथ ग्रहण करवाकर संपन्न करवाया. वहीं दूसरी तस्वीर भीलवाड़ा जिले के रूपाहेली खुर्द गांव की है जहां दलित युवक के होटल पर रखे मटके को छू लेने पर होटल मालिक ने उसका सिर फोड़ दिया.
पहली तस्वीर- बागोर कस्बे की ममता मेघवंशी का विवाह कोटडी उपखंड के मुरलिया गांव के प्रकाश चंद के साथ तय हुआ तो ममता के पिता उदय लाल मेघवंशी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को अपना आदर्श मानते हुए उनकी जयंती के दिन बिना किसी वैवाहिक समारोह के बेटी का विवाह संपन्न करवाया. जहां दूल्हा और दुल्हन ने मंच पर आकर बाबा साहब अंबेडकर के आदर्शों की शपथ लेते हुए एक दूसरे को वरमाला पहना कर सात फेरे लिए बिना सात जन्मों के बंधन को स्वीकार किया. इस विवाह में न तो तोरण मारा गया और न ही सात फेरे लिए गए दूल्हे के पिता रामचंद्र बलाई जयपुर में शासन सचिवालय में कार्यरत है.
दुल्हन के पिता उदय लाल मेघवंशी ने कहा कि मैंने भारतीय संविधान को पढ़ा और डॉक्टर अंबेडकर के समाज सुधार के काम से प्रेरित होकर हम दोनों समधी मिलकर समाज को एक नया संदेश देना चाहते हैं और हमने आपसी सहमति से भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती पर यह विवाह संपन्न कराया, जिसमें सारी परंपराओं को तोड़ते हुए बिना दहेज के बिना किसी पाठ पूजा के भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानकर विवाह संपन्न करवाया इससे बाकी लोग भी प्रेरित हो.
यह भी पढ़ें...
दूसरी ओर भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र के रूपाहेली खुर्द गांव में शुक्रवार को दलित युवक राम प्रसाद बेरवा के होटल संचालक कालू लाल गुर्जर की होटल पर रखे पानी के मटके को छू लेने पर होटल मालिक ने चाय बनाने की भगोनी से उसके सिर पर वार कर उसे लहूलुहान कर दिया. रायला थाना अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि होटल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
Rajasthan: सचिन पायलट पर तीखी बयानबाजी करने वाले गहलोत के मंत्री ने साधी चुप्पी, सताने लगी यह पीड़ा!