राजस्थान में सर्दी का पारा लुढ़का, 27 नवंबर को इन इलाकों में बारिश को लेकर IMD का लेटेस्ट अपडेट
Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी का दौर जारी है, जहां फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री दर्ज किया गया. 27 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अजमेर, उदयपुर और जोधपुर संभागों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में इस समय सर्द हवाओं का दौर चल रहा है, जिससे सुबह और शाम की ठंडक काफी बढ़ गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य का मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहा और कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई. अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब या उससे नीचे रिकॉर्ड किया गया है.
27 नवंबर को मौसम में बदलाव के आसार
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले दिनों में राजस्थान के मौसम में एक बदलाव देखने को मिल सकता है. 27 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो रहा है, जिसका असर राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों पर सबसे ज्यादा दिखाई देगा. इस विक्षोभ के चलते कुछ इलाकों में बादल छाए रहने और मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
IMD की रिपोर्ट बताती है कि दक्षिण अफगानिस्तान के ऊपर 3.1 से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है. इसी के प्रभाव से 27 और 28 नवंबर को मौसम में हल्का फेरबदल हो सकता है.
यह भी पढ़ें...
कहां-कहां हो सकती है बारिश?
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 27 व 28 नवंबर को राज्य के कुछ भागों में बादल छाए रहने व मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. विशेषकर 27 नवंबर को जोधपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 28 नवंबर को इस सिस्टम के असर से अजमेर, जयपुर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. शेष अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यत शुष्क रहने की संभावना है.
फतेहपुर सबसे ठंडा
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है. पूर्वी राजस्थान में फतेहपुर (AWS) सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जयपुर शहर का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा.










