महिलाओं पर कथित अभद्र टिप्पणी के बाद बढ़ी वृंदावन के फेमस कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें, कोर्ट पहुंची महिलाएं
वृंदावन के चर्चित कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक वायरल वीडियो के बाद बड़े विवाद में घिर गए हैं. एक वीडियाे में महिलाओं पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा की अध्यक्ष द्वारा दाखिल याचिका पर कोर्ट ने उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है. इससे उनकी मुस्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.

Aniruddhacharya Controversy: वृंदावन के फेमस अनिरुद्धाचार्य कथावाचक अनिरूद्वचार्य को शायद ही कोई न जानता हो. वे किसी पहचाने के मोहताज नहीं हैं. उनकी अक्सर सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियोज वायरल होते रहते हैं. अब ऐसे ही एक वायरल वीडियो ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. एक वीडियो में कही गई बात को लेकर कोर्ट ने उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है. मामला महिलाओं को लेकर किए गए कमेंट का है. इसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खूब हंगामा मचा था. उनके खिलाफ लोग सड़के पर उतर आए थे. इस मामले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा आगरा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने सीजेएम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अक्सर अपने बयानाें को लेकर चर्चा में रहने वाले वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक बयान उनके गले की फांस बन गया है. उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने महिलाओं और बेटियों पर अभद्र टिप्पणी की थी. कथित वीडियो में अनिरुद्धाचार्य कथावाचक अनिरूद्वचार्य कह रहे हैं कि आजकल की बेटियों की शादी 25 वर्ष में होती है तब तक कई जगह मुंह मार चुकी होती है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. मामले पे तूल पकड़ा तो खूब हंगामा हुआ.
मिली मुकदमा चलाने की अनुमति
इस मामले में जब थाना वृंदावन में तहरीर भी दी गई थी. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. अब अनिरुद्धाचार्य के महिलाओं पर दिए गए इस बयान को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने सीजेएम की कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी. मामले की सुनवाई के बाद सीजेएम कोर्ट ने इस शिकायत के आधार उनपर वाद दर्ज कर मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है. मामले में 1 जनवरी को अदालत में वादी के बयान दर्ज किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: पति-पत्नी के प्रेम संबंधों में प्याज-लहसुन ने डाला ऐसा खलल कि बात बिगड़ गई, आखिरकार हो गया 'तलाक'










