Budaun: समधी के साथ अफेयर, बेटे ने बंद कमरे वाली बात बताई तो मां खुद कैमरे पर आई, आया नया अपडेट
Samadhi Samdhan Love Story: बदायूं में समधी संग भागी महिला ने कैमरे पर आकर अपनी आपबीती सुनाई है. इस दौरान उसने अपने पति और बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, बेटे ने भी मां पर सनसनीखेज दावे किए हैं. दोनों ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है, जिसकी जांच जारी है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में कथित तौर समधी के संग भागी महिला को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है. इस मामले में महिला ने खुद कैमरे के सामने आकर अपनी पूरी कहानी बताई है. इस दौरान महिला ने अपने पति के साथ-साथ बेटे पर भी सनसनीखेज आरोप लगाए हैं और दोनों के पास रहने से भी मना कर दिया है. वहीं, बेटे ने भी अपनी मां को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं.
दरअसल, यह मामला बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र का था. यहां एक गांव की महिला को लेकर दावा किया गया था कि उसका और उसके समधी का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच दोनों घर से भाग गए. मामले में दोनों की तरफ से शिकायत दर्ज की गई थी.
महिला ने कैमरे पर बताई आपबीती
लेकिन, अब महिला ने कैमरे के सामने आकर अपनी आपबीती सुनाई है. उसने अपने पति पर मारपीट करने और घर से बाहर निकालने का अरोप लगाया है. महिला का कहना है कि उसकी मां के नाम पर जो जमीन थी, पति ने उसे बेचकर मकान और दुकान बना ली है. इससे वो परेशान हो गई और अपने मुंह बोले भाई के वहां चली गई. उसने अपने ऊपर लगे आरोपों को भी नकार दिया.
यह भी पढ़ें...
वहीं, बेटे द्वारा लगाए गए आरोपों पर महिला ने बताया कि 'वह लालची है. उसे पैसा देकर कुछ भी करवाया जा सकता है.' महिला का कहा कि उसके खिलाफ गलत सलत बातें कही गई हैं.' उसे अब न्याय चाहिए.
मां हमें दूसरे कमरे में भेज देती थी - बेटा
बता दें कि इस मामले में महिला के बेटे सचिन ने मां ममता पर गंभीर आरोप लगाए थे. उसका कहना था कि उसकी मां (ममता) और बेटी के ससुर शैलेंद्र उर्फ बिल्लू का लंबे समय से अफेयर चल रहा था. सचिन के अनुसार, उसके पिता ट्रक चलाते हैं. इस वजह से वो महीने में सिर्फ एक या दो बार ही घर पर आते है. इस दौरान मौका देखकर ममता अपने समधी शैलेंद्र को घर बुला लेती थी. सचिन का दावा है कि "हर तीसरे दिन मम्मी उसे (शैलेंद्र) घर बुलाती थीं और हमें जबरन दूसरे कमरे में भेज देती थीं."
नकदी व जेवर लेकर फरार हुए थे दोनों
सचिन ने बताया कि उसकी मां और शैलेंद्र के बीच 2022 में रिश्ता शुरू हुआ था. इसके बाद दोनों धीरे धीरे करीब आते गए. सचिन ने कहा, 'मुझे और मेरे भाई-बहनों को शक तो था. लेकिन हमने कभी सोचा नहीं था कि मम्मी इतना बड़ा कदम उठा लेंगी. 11 अप्रैल को मम्मी ने शैलेंद्र को बुलाया और दोनों नकदी और जेवर लेकर एक टेंपो में बैठकर फरार हो गए.'
दोनों तरफ से दर्ज की गई शिकायत
आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयानों और वीडियो की जांच की जा रही है. इसके बाद ही इस मामले का सच बाहर आ पाएगा.
ये भी पढ़िए: Aligarh: बेटी के मंगेतर के साथ भागने वाली सास अपना देवी हो गई प्रेग्नेंट, सोशल मीडिया पर दावे का क्या है सच?