IRCTC का न्यू ईयर गिफ्ट, नॉर्थ ईस्ट की हसीन वादियों में नए साल का जश्न मनाएं... सिर्फ इतने रुपए में मिलेगा पैकेज

IRCTC ने लखनऊ से शिलांग तक 6 रात, 7 दिन का नया एयर टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें नॉर्थ ईस्ट के खूबसूरत पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी. यह पैकेज 29 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक चलेगा और इसमें फ्लाइट, होटल और भोजन की पूरी व्यवस्था शामिल है.

shillong Tourism (File Photo- Getty image)
shillong Tourism (File Photo- Getty image)
social share
google news

नए साल पर नॉर्थ ईस्ट की गोद में कुछ दिन बिताने का मौका देते हुए आईआरसीटीसी लखनऊ से शिलांग तक एक खास हवाई टूर पैकेज लेकर आया है, जो यात्रियों को मेघालय और असम की उन वादियों तक ले जाएगा. 

ये पूरा पैकेज छह रात और सात दिनों का होगा, जिसकी शुरुआत 29 दिसंबर 2025 से की जाएगी और यह यात्रा 4 जनवरी 2026 तक चलेगी. यानी नए साल का स्वागत आप मेघालय और असम की खूबसूरत पहाड़ियों और झीलों के बीच कर पाएंगे.

यात्रियों को आराम देने पर पूरा ध्यान 

इस टूर को खास बनाने के लिए IRCTC ने यात्रियों की यात्रा और आराम दोनों का पूरा ध्यान रखा है. लखनऊ से गुवाहाटी तक की यात्रा सीधे हवाई जहाज से कराई जाएगी, जिससे समय की बचत भी होगी और सफर आरामदायक भी रहेगा. खाने-रहने का इंतजाम 3 स्टार होटल में किया गया है ताकि पर्यटकों को पूरे टूर के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो. 

यह भी पढ़ें...

इतना ही नहीं यात्रा के दौरान पर्यटकों को शिलांग, मावलिननॉन्ग, गुवाहाटी और काजीरंगा जैसे खूबसूरत इलाकों की सैर कराई जाएगी जिनकी प्राकृतिक सुंदरता हर किसी को आकर्षित करती है.

नॉर्थ ईस्ट की कई मशहूर जगहें शामिल

इस पैकेज में पर्यटन स्थलों में नॉर्थ ईस्ट की कई मशहूर जगहें शामिल हैं. शिलांग का 7 सिस्टर्स फॉल्स और एलीफेंट फॉल्स अपनी शानदार बनावट के लिए जाने जाते हैं. जबकि नोहकलिका फॉल्स देश के सबसे ऊंचे झरनों में से एक है. 

मावस्मई गुफाएं प्राकृतिक चट्टानों से बनी एक अनोखी जगह है. जहां हर साल हजारों पर्यटक पहुंचते हैं. वहीं मावलिननॉन्ग गांव की खासियत ये है कि इसे एशिया का सबसे साफ गांव कहा जाता है. यहां का लिविंग रूट ब्रिज दुनिया भर के यात्रियों को अपनी ओर खींचता है. वहीं दावकी की क्रिस्टल क्लियर नदी और भारत-बांग्लादेश बॉर्डर का नजारा सचमुच किसी पोस्टकार्ड जैसा महसूस होता है.

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान टूर आकर्षण का केंद्र

असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान टूर का एक बड़ा आकर्षण होगा जो एक-सींग वाले गैंडे के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. इसके अलावा गुवाहाटी में मां कामाख्या मंदिर की आध्यात्मिक यात्रा और ब्रह्मपुत्र नदी पर सूर्यास्त का अद्भुत दृश्य इस टूर को और भी यादगार बना देगा. डॉन बॉस्को म्यूजियम और उमियम झील जैसे स्थान भी इस यात्रा के अनुभव में एक अलग ही रंग भरते हैं. 

कितना होगा किराया 

  • किराए की बात करें तो इस पैकेज की कीमत ठहरने के आधार पर अलग-अलग रखी गई है. अगर कोई अकेले रहना चाहता है तो पैकेज की कीमत 77,400 रुपये होगी. 
  • दो लोगों के साथ रहने पर प्रति व्यक्ति 56,600 रुपये और तीन लोगों के साथ रहने पर प्रति व्यक्ति 54,100 रुपये खर्च करने होंगे. 
  • बच्चों के लिए भी अलग-अलग दरें तय की गई हैं. माता-पिता के साथ बेड वाले ऑप्शन में बच्चे का किराया 48,960 रुपये होगा. जबकि बिना बेड वाले विकल्प में यह 39,200 रुपये रखा गया है.

कैसे और कहां होगी बुकिंग

आईआरसीटीसी के उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर की बुकिंग पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. इच्छुक यात्री गोमती नगर, लखनऊ स्थित पर्यटन भवन में जाकर ऑफलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर भी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है. ज्यादा जानकारी के लिए जारी किए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.

नए साल के मौके पर अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ पहाड़ों, झरनों और शांत वादियों में कुछ यादगार दिन बिताना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार में कपल के अंतरंग पलों को एंटी ट्रैफिकिंग सिस्टम कैमरे से किया रिकॉर्ड, असिस्टेंट मैनेजर ने Video किया वायरल

    follow on google news