लखनऊ: FIR का ले रहा बदला? सतपाल सिंह की पत्नी क्यों कह रही...'वो मेरे आपत्तिजनक वीडियो लीक कर देगा'

Lucknow news: लखनऊ में एक महिला ने अपने पति सतपाल सिंह और उसके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाए गए. यही नहीं जबरन गर्भपात कराया गया और 5 करोड़ रुपए के साथ लग्जरी कार की डिमांड भी की.

Lucknow crime news, Satpal Singh assault case, woman harassment FIR in lucknow
शादी के बाद पति के घर पहुंची पत्नी तो हुआ जमकर हंगामा.
social share
google news

Lucknow crime news: लखनऊ में एक पति ऐसा क्यों कह रहा कि वो अपनी पत्नी के अश्लील वीडियो और फोटो इंटरनेट पर वायरल कर देगा. उसके तलाक की डिमांड वाले चैट क्यों सामने आए? पति सतपाल को पत्नी क्यों कह रही कि...ले लिया न तुमने FIR का बदला? वो किस एफआईआर की बात कह रही. इन आरोपों के पीछे की क्या कहानी है? सपताल के घर और निजी जीवन में क्या चल रहा है जो उसमें पुलिस को एंट्री लेनी पड़ी? 

पहले मामला जान लीजिए फिर विस्तार से इस कहानी को बताते हैं. एक महिला ने अपने पति सतपाल सिंह और उनके परिवार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि उसके पति ने कार में बैठाकर उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी. उसने कहा कि मैं तुम्हारे प्राइवेट वीडियो और फोटोज वायरल कर दूंगा. मामले में चिनहट और सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अलग-अलग तहरीरें और मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. 

केस के दबाव में हुई शादी, अब तलाक की बात 

इस कहानी को 5 साल पहले लेकर चलना होगा तभी कड़ी से कड़ी जुड़ पाएगी.  सुशांत गोल्फ सिटी थाना इलाके के सतपाल सिंह प्रॉपर्टी का काम करता है. 5 साल पहले उसकी मुलाकात सतपाल सिंह से हुई. धीरे-धीरे परिचय प्यार में बदला और बात शादी तक पहुंची. दोनों परिवारों की मुलाकात भी हो गई. इधर सतापल ने पीड़िता से जबरन संबंध भी बना लिए. पीड़िता गर्भवती हुई तो सतपाल की टेंशन बढ़ी. पीड़िता का आरोप है कि सतपाल, उसकी मां पंकज और पिता गिरिश कुमार सिंह ने उसका अबॉर्शन करा दिया. 

यह भी पढ़ें...

शादी से किया इनकार तो दर्ज हुआ केस 

पीड़िता के मुताबिक शादी का आश्वासन देकर कन्नी काटने पर जब दबाव बनाया तो दहजे के 5 करोड़ कैश, एक लग्जरी कार की मांग की गई. मांग पूरा होने पर ही शादी की बात कही गई. इधर पीड़िता ने सतपाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. मार्च 2025 में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज होने के बाद सतपाल घबरा गया. उसे लगा कि वो जेल न चला जाए. इससे बचने के लिए उसने पीड़िता के साथ 28 मई 2025 को आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. शादी का रजिस्ट्रेशन भी 4 जून को करा लिया. 

जेल से बचने के लिए हुई थी शादी? 

पीड़िता का आरोप है कि सतपाल ने जेल में जाने से बचने के लिए शादी की थी. DCP महिला अपराध और सुरक्षा द्वारा जारी लेटर में कहा गया है कि हाई कोर्ट द्वारा 8 अक्टूबर 2025 को आरोपी की रिट याचिका खारिज किए जाने के बाद और विवाह प्रमाणपत्र देखने पर प्रथम दृष्टया लग रहा है कि सतपाल सिंह ने सिर्फ मुकदमे से बचने के लिए बदनीयती से शादी की. 

पीड़िता की मानें तो सतपाल ने उसे कभी पत्नी के रूप में उसे स्वीकार नहीं किया. उसे अपने घर भी नहीं ले गया और जब भी वो अपने अधिकारों की बात करती तो टाल देता. 

चैट में क्या सामने आया? 

पीड़िता ने सतपाल सिंह के साथ हुए चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. इसमें सतपाल उसे तलाक देने की बात कह रहा है. पीड़िता कह रही है कि वो केस दर्ज कराने का बदला ले रहा है. ऐसे में सतपाल कह रहा है कि भले ही वक्त लग जाए पर वो तलाक जरूर लेगा. 

2 दिसंबर को क्या हुआ? 

 पीड़िता के मुताबिक पति सतपाल के बुलाने पर वो 2 दिसंबर 2025 की शाम 4 बजे उसके घर चिनहट गई थी. तब पीड़िता के साथ उसकी मां भी थी. सतपाल ने कहा था कि घर में बैठकर बात करेंगे. उसने ये भी कहा था कि वो उसे घर में रखने को तैयार है. इधर जैसे ही पीड़िता वहां पहुंची तो सतपाल सिंह के पिता गिरिश कुमार सिंह, मां पंकज सिंह, बहन रिचा सिंह, छोटे भाई की पत्नी सत्यवती और नौकर अतुल सिंह ने मिलकर अचानक हमला कर दिया. पीड़िता का कहना है सभी लोगों ने मुझे जान से मारने की नीयत से गला दबाया. बुरी तरह पीटा और खत्म करने की धमकी दी ताकि मुकदमा भी खत्म हो जाए. 

शरीर पर गंभीर चोटें आने पर 112 को कॉल किया गया. मौके पर पुलिस पहुंची और मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता के गले पर दबाव के निशान हैं. उसकी मां की कमर, हाथ और पैरों पर चोटें आई हैं. डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: 

UP: अंधेरे में प्रेमिका के घर घुसा प्रेमी…ग्रामीणों ने पकड़ा, फिर कुछ घंटों बाद जो हुआ उसने सबको कर दिया हैरान
 

    follow on google news