पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कार के अंदर से कैसे वायरल हुआ कपल का 'प्राइवेट मोमेंट', आराेपी आशुतोष ने बताई पूरी कहानी, देखें वीडियो

Purvanchal Expressway viral video News: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कपल्स और महिलाओं के वीडियो रिकॉर्डिंग और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोपों में फंसे असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष सरकार ने अब चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने खुद को पूरी तरह निर्दोष बताते हुए कहा कि यह सब उन्हें नौकरी से हटाने के लिए रची गई साजिश का हिस्सा है.

Purvanchal Xpressway Viral Video
Purvanchal Xpressway Viral Video
social share
google news

Purvanchal Expressway video scandal: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कपल्स और महिलाओं के कथित आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करने और ब्लैकमेलिंग के आराेप में घिरे असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष सरकार अब मीडिया के सामने आए हैं.इस दौरान उन्होंने अपने उपर लगे सभी आरोपों के जवाब दिए हैं. इसमें आशुतोष ने खुद को बेकसूर बताया है और आरोपों को उन्हें नौकरी से हटाने की साजिश बताया है.

अब मामले में आशुतोष सरकार ने उनके ही साथ काम करने वाले कुछ साथियों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हमारी गैर मौजूदगी में वहां पर हमारे विभाग के कुछ साथी थे. उन्होनें आरोप लगाया है कि उन्होंने ही ये वीडियो वायरल किया है और हमें वहां से हटाने के लिए फंसाया है. उन्होंने दावा है कि वीडियो उनके साथी कर्मचारियों ने लीक किया है.

'मुझे हटाने के लिए रची जा रही है साजिश'

मामले में जब आशुतोष से उनपर मुकदमा दर्ज होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार का साफ कहना है कि उन्होंने न तो कोई पैसे लिए हैं और न ही उन्हें परेशान किया है. उनकी (पीड़ितों) की इस पर कोई आपत्ति नहीं है, कोई शिकायत नहीं है और ये लोग जो कर रहे हैं यहीं के लोकल के कुछ लोग हैं. कुछ लड़के हैं जो नहीं चाहते कि मैं यहां काम करूं. उन्होंने कहा कि मुझे हटाने के लिए वे ये सारी चीजें साजिश रच रहे हैं. 

यह भी पढ़ें...

महिलाओं के शौच वाले वीडियो पर दी सफाई

आशुतोष सरकार पर ये भी आरोप लगा था कि वो खेतों में शौच के लिए जाने वाली महिलाओं और लड़कियों के वीडियो भी जूम करके रिकॉर्ड करते थे. इस पर उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि सुबह के टाइम पर एक दिन एक लड़के ने सुबह पांच बजे के करीब गलती से ही जूम किया था. उन्होंने कहा कि जब वे 10 बजे ड्यूटी पर आए तो उन्होंने इस बात का संज्ञान लिया और इस पर कार्रवाई करते हुए युवक को नसीहत दी कि वो आगे से ऐसा न करे.

ये पढ़ें: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के एंटी ट्रैफिकिंग सिस्टम का मैनेजर आसपास के गावों की महिलाओं की भी बनाता था अश्लील वीडियो

इतने दूर तक कैमरे कर सकते हैं जूम

कैमरे की दूरी के सवाल पर आशुतोष सरकार ने बताया कि कैमरे की जूमिंग पावर लगभग एक किलोमीटर रहती है. उन्होंने बताया कि किसी भी गाड़ी को तब जूम किया जाता है जब वो एक्सप्रेस-वे पर खड़ी होती है. इस दौरान अगर गाड़ी में कोई दिक्कत या कोई परेशानी हो तो पेट्रोलिंग टीम ने सहायता भेजती है. इसके साथ ही उन्होंने फिर से पैसे वसूलने वाली बात गलत बताया है.

यहां देखें पूरा वीडियो

कौन है आशुतोष सरकार?

आपको बता दें कि आशुतोष सरकार पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाले हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है. इस टोल प्लाज पर वो पिछले ढाई साल से नौकरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन ढाई सालों में उन पर कोई भी आरोप नहीं लगा है. उनका बताया कि इस बार भी ये सब साजिश के तहत किया जा रहा है ताकि मुझे फंसाया जा सके. आशुतोष ने दावा किया कि उनके पास अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए सभी सबूत मौजूद हैं.

ये पढ़ें: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के एंटी ट्रैफिकिंग सिस्टम का मैनेजर आसपास के गावों की महिलाओं की भी बनाता था अश्लील वीडियोक्या था पूरा मामला?

दरअसल, सुल्तानपुर जिले से गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे एक शिकायती पत्र और वायरल वीडियो के सामने आने के बाद ये पूरा मामला सामने आया था. आरोपों के मुताबिक आशुतोष सरकार ने ATMS सिस्टम का इस्तेमाल करके एक नवविवाहित जोड़े के निजी पलों को रिकॉर्ड कर लिया था. इसके बाद उन पर कपल को ब्लौकमेल कर पैसे मांगने के आरोप लगे थे. दावा है कि पैसे मिलने के बाद भी कथित तौर पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था. उन पर एक्सप्रस-वे से सटे गांवों की महिलाओं के शौच के वीडियो भी रिकॉर्ड करने के भी आरोप लगे थ. इस मामले की शिकायत कई लोगों ने सीएम पोर्टल पर की है. मामला सामने आने के बाद ठेके वाली कंपनी ने आशुतोष सरकार को नौकरी से टर्मिनेट कर दिया था. हालांकि, इस पूरे मामले में आशुतोष सरकार खुद को निर्दोष बता रहे हैं और सारे आरोपों को साजिश का हिस्सा बता रहे हैं.

ये पढ़ें: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार में कपल के अंतरंग पलों को एंटी ट्रैफिकिंग सिस्टम कैमरे से किया रिकॉर्ड, असिस्टेंट मैनेजर ने Video किया वायरल

 

    follow on google news