मथुरा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की काली करतूत, लड़कियों की फीते से लंबाई नापकर करता ये काम

NewsTak

UP News:: तंत्र विद्या और धन की बारिश का लालच देकर मासूम लड़कियों को जाल में फंसाने वाले 'धनवर्षा गैंग' का एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस बार पुलिस ने मथुरा यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर और लाइब्रेरियन को गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENT

UP News
UP News
social share
google news

UP News:: तंत्र विद्या और धन की बारिश का लालच देकर मासूम लड़कियों को जाल में फंसाने वाले 'धनवर्षा गैंग' का एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस बार पुलिस ने मथुरा यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर और लाइब्रेरियन को गिरफ्तार किया है, जो इस गैंग के अहम सदस्य निकले. हैरानी की बात यह है कि ये लोग फीते से लड़कियों की लंबाई नापकर उन्हें इस गंदे धंधे में धकेलते थे.

तंत्र के बहाने शोषण 

पुलिस के मुताबिक, मथुरा यूनिवर्सिटी में इनफॉर्मेशन साइंस के प्रोफेसर दशरथ सिंह सिसोदिया और लाइब्रेरियन इस गैंग के लिए लड़कियों को चुनते थे. ये लोग तंत्र क्रिया के नाम पर पहले लड़कियों की ऊंचाई मापते, फिर एक फॉर्म भरवाकर उन्हें गैंग के तांत्रिक गुरु तक पहुंचाते. गिरफ्तार प्रोफेसर के मोबाइल से कई आपत्तिजनक तस्वीरें, वीडियो और चैट्स मिले हैं, जो इस घिनौने कांड की गहराई को दर्शाते हैं.

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

संभल पुलिस ने इस मामले में पहले 28 मार्च को 14 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें एक स्टेशन मास्टर भी शामिल था. उस दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से तंत्र विद्या में इस्तेमाल होने वाले सामान जैसे मरे हुए सांप, उल्लू और कछुए के वीडियो मिले थे. अब जांच को आगे बढ़ाते हुए धनारी पुलिस ने प्रोफेसर और लाइब्रेरियन को हिरासत में लिया.

यह भी पढ़ें...

एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि यह गैंग तंत्र विद्या के नाम पर लोगों को ठगता था और लड़कियों का यौन शोषण करता था. प्रोफेसर दशरथ सिंह पिछले तीन साल से इस गिरोह से जुड़ा था और डीएन त्रिपाठी नाम के शख्स के संपर्क में रहकर लड़कियों की सप्लाई करता था.

कैसे शुरू हुई जांच?

21 मार्च को धनारी इलाके से एक शख्स का अपहरण कर उसे आगरा ले जाया गया था. वहां तंत्र क्रिया के बाद उसे अपनी जान का खतरा महसूस हुआ, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. इसके आधार पर 28 मार्च को गैंग का पर्दाफाश हुआ और अब तक कई लोग सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं.

मोबाइल से मिले चौंकाने वाले सबूत

पुलिस ने लाइब्रेरियन और प्रोफेसर के फोन से लड़कियों की लंबाई नापते हुए वीडियो, धनवर्षा के दावे वाले क्लिप और कई आपत्तिजनक तस्वीरें बरामद की हैं. इनमें कुछ लड़कियां निर्वस्त्र हालत में दिख रही हैं. इसके अलावा तंत्र क्रिया का सामान भी जब्त किया गया है.

अभी तक पीड़ितों का बयान नहीं

एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि आरोपियों के फोन से कुछ लड़कियों और बच्चियों की तस्वीरें मिली हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ कि उनका शारीरिक शोषण हुआ या नहीं. पुलिस पीड़ितों को बयान देने के लिए प्रेरित कर रही है. अगर कोई आगे नहीं आता, तो मौजूदा सबूतों के आधार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.

जांच कर रही पुलिस

फिलहाल यह पता नहीं चला कि यूनिवर्सिटी से कोई छात्रा इस गैंग के जाल में फंसी या नहीं. पुलिस इस पहलू की भी गहराई से जांच कर रही है. एडिशनल एसपी अनुकृति शर्मा और सीओ प्रदीप सिंह इस मामले में लगातार नजर बनाए हुए हैं. पुलिस का कहना है कि गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp