'गाड़ी से टक्कर मारी, फिर उठा ले गए...' यूपी में BJP MLA और उसके समर्थकों पर संगीन आरोप, पीड़ित बोला- 'मेरे ऊपर पेशाब किया'

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में बीजेपी विधायक अंकुर राज तिवारी पर एक युवक ने अपहरण और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित का कहना है कि उसे ईंट-भट्ठे पर ले जाकर पीटा गया और अपमानित किया गया.

up
up
social share
google news

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में एक युवक ने सदर विधायक और उनके समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवक का कहना है कि उसका अपहरण किया गया और उसके साथ मारपीट की गई.

क्या है पूरा मामला?

मामला संत कबीर नगर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र का है. पीड़ित चंद्रशेखर के मुताबिक, 20 जनवरी की रात जब वह अपने दोस्त के घर दावत से लौट रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसका पीछा किया. युवक का आरोप है कि उसकी गाड़ी को टक्कर मारकर उसे जबरन उठा लिया गया और गोरखपुर के एक ईंट-भट्ठे पर ले जाया गया.

लगाए गंभीर आरोप

चंद्रशेखर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ईंट-भट्ठे पर विधायक के समर्थकों ने उसे बुरी तरह पीटा. पीड़ित का यह भी दावा है कि मारपीट के दौरान उसके ऊपर पेशाब भी की गई. इस घटना के बाद घायल युवक ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई.

यह भी पढ़ें...

विधायक ने दी सफाई

इन आरोपों पर बीजेपी विधायक अंकुर राज तिवारी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया है. विधायक का कहना है कि विपक्षी दल उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि सच सामने आ सके.

पुलिस की कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा लग रहा है. फिलहाल क्षेत्राधिकारी (सीओ) सदर को इस पूरे प्रकरण की जांच सौंप दी गई है. पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

UP के प्रोफेसर की मुंबई में हत्या: ट्रेन से उतरते वक्त सह-यात्री ने पेट में घोंपा चाकू, क्या है वजह?

    follow on google news