काशीपुर में 'I Love Mohammad' जुलूस में बवाल, सपा नेता नदीम अख्तर समेत 7 गिरफ्तार, नगर निगम का भी बुलडोजर एक्शन

कानपुर से शुरू हुआ ‘I Love Muhammad’ पोस्टर विवाद अब उत्तराखंड तक पहुंच गया है. यहां काशीपुर में जुलूस के दौरान पुलिस पर पथराव और उपद्रव करने के आरोप में सपा नेता समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Kashipur Nagar News
Kashipur Nagar News
social share
google news

Kashipur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू हुआ 'I Love Muhammad' पोस्टर विवाद अब देश के अन्य हिस्सों में भी फैल रहा है. इसी कड़ी में बीते रोज उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में भी एक जुलूस निकाला गया. यहां के अल्ली खां मोहल्ले में मुस्लिम समुदाय के 400-500 युवकों ने 'I Love Muhammad' की तख्तियां लेकर जुलूस निकाला. बताया जा रहा है कि यह जुलूस बिना पुलिस की अनुमति के निकाला गया. ऐसे में जब पुलिस जुलूस को रुकवाने पहुंची तो आरोप है कि कुछ युवकों ने उन पर पथराव कर दिया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के मास्टरमाइंड नदीम अख्तर सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं नगर निगर और बिजली विभाग की टीम ने भी मोहल्ले में कर्रवाई शुरू कर दी है.

क्या था मामला?

दरअसल, देशभर में 'I Love Muhammad' पोस्टर को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस और रैलियां निकाल रहे हैं. इसी कड़ी में ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में भी जुलूस निकाला जा रहा था. बताया जा रहा है कि जुलूस का नेतृत्व  समाजवादी पार्टी के नेता और मेयर प्रत्याशी नदीम अख्तर कर रहे थे. जुलूस निकालने के लिए नदीम अख्तर ने प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी. जब पुलिस जुलूस को रुकवाने पहुंची तो माहौल गरमा गया. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोप है कि कुछ युवकों ने उन पर पथराव कर दिया.

पुलिस पर हमला और तोड़फोड़

इस बीच पत्थर लगने से पुलिस की गाड़ी का आगे का शीशा टूट गया. पुलिस ने उपद्रव कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन आरोप है कि उन्होंने काशीपुर कोतवाली के एसएसआई के साथ मारपीट भी की. इस मामले में काशीपुर कोतवाली के एसएसआई ने नदीम अख्तर सहित 400 से 500 उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. अब पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी नदीम अख्तर सहित 7 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें...

🚨 मा. मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी के भयमुक्त एवं अपराधमुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत — एसएसपी मणिकांत मिश्रा की त्वरित कार्यवाही, काशीपुर उपद्रव का मास्टरमाइंड सहित 07 उपद्रवी गिरफ्तार 🚓 pic.twitter.com/FQYtbPANYf

— Udham Singh Nagar Police Uttarakhand (@UdhamSNagarPol) September 22, 2025

पुलिस ने क्या बताया?

ऊधमसिंहनगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो की जांच के निर्देश दिए थे. पुलिस टीम ने मामले में अब तक 7 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है और 10 अन्य को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. एसएसपी ने साफ कहा है कि पुलिस पर हमला करने वालों और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है.

पुलिस के अनुसार, 21 सितंबर की रात अल्ली खां चौक पर नदीम अख्तर ने करीब 400-500 लोगों के साथ सभा की, जिसके बाद भीड़ अचानक बैनर और पोस्टरों के साथ जुलूस निकालने लगी. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने आदेशों की अनदेखी करते हुए लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला बोल दिया.

नगर निगम और बिजली विभाग की कार्रवाई

वहीं दूसरी तरफ, बिजली विभाग और नगर निगम की टीम ने पुलिस के साथ पूरे मोहल्ला अल्ली खां में अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. मोहल्ले में नगर निगम की टीम ने नाली के ऊपर बनी दुकानों और मकानों के स्लैब्स और चबूतरों को बुलडोजर से तोड़ दिया. वहीं, बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर बदल दिए और इस दौरान दो दर्जन से अधिक बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं.

सीएम धामी का बयान आया समाने 

वहीं, मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान भी समाने आया है. सीएम ने कहा कि जो भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेगा उसके खिलाफ कठोर कारवाई की जाएगी. सीएम ने कहा कि "हम प्रदेश में दंगा रोधी कानून लागू है.  जो भी सरकारी संपत्ति को  नुकसान पहुंचाएगा उसकी भरपाई उसी से की जाएगी.

यहां देखें सीएम धामी का वीडियो

ये भी पढ़ें: UKSSSC पेपर लीक पर देहरादून में हंगामा...सैकड़ों युवा सड़क पर उतरे, परीक्षा रद्द और CBI जांच की मांग

    follow on google news