'आधी रात वैन की एंट्री, स्ट्रॉन्ग रूम में CCTV बंद'...RJD के इन आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब, जानें क्या कहा

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले फेज के मतदान के बाद अब स्ट्रॉन्ग रूम को लेकर घमासान मचा है. RJD ने CCTV बंद होने और रात में पिकअप वैन की एंट्री पर वोट चोरी के आरोप लगाए हैं. वहीं, चुनाव आयोग ने इन दावों को जवाब देते हुए इसे भ्रामक बताया है.

Bihar Election 2025
Bihar Election 2025
social share
google news

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में पहले फेज में 121 सीट विधानसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं. चुनाव संपन्न होने के EVM को स्ट्रांग्स रूम में भारी सिक्योरिटी के बीच बंद कर दिया हैं. लेकिन इस  बीच अब RJD ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर बवाल काटा है. दरअसल, RJD ने शनिवार को हाजीपुर में बने एक स्ट्रॉन्ग रूम को लेकर गड़बड़ी का आरोप लगाया है. RJD  ने एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि वैशाली जिले के हाजीपुर में स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में बारी-बारी से अलग-अलग विधानसभाओं का सीसीटीवी बंद कर गए.  इसके बाद आधी रात को एक पिकअप वैन वहां घुसती है और निकलती है. वहीं, इन आरोपों पर अब चुनाव आयोग का जवाब भी आ गया है. चुनाव आयोग ने RJD इन आरोपों को भ्रामक और तथ्यहीन बताया है.

स्ट्रॉन्ग रूम का CCTV कैमरा बंद करने का आरोप

राष्ट्रीय जनता दल ने आरोप लगाया कि समस्तीपुर के स्ट्रॉन्ग रूम में सीसीटीवी कैमरा आधे घंटे तक बंद रहा. उन्होंने निर्वाचन आयोग और स्थानीय प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि 

 "समस्तीपुर के स्ट्रॉंग रूम में आधे घंटा बंद रहा CCTV कैमरा! चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन भ्रष्टाचार ग्रसित फालतू बहाने जैसे बिजली कट गई, बैटरी डाउन हो गया, TV स्लीप मोड में चला गया, जेनरेटर नहीं था... नहीं बनाए! आप लोगों की विश्वसनीयता और शुचिता शून्य है! वोट चोरी  के हथकंडे बंद कीजिए!"

RJD के इन आरोपों की निर्वाचन आयोग ने कहा कि जांच में सामने आया कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी फुटेज का डिस्प्ले दो स्थानों पर लगाया गया है. एक कंट्रोल रूम में और दूसरा राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम एरिया के पास. आयोग ने कहा कि कंट्रोल रूम में लगा डिस्प्ले बिना किसी रुकावट के लगातार चलता रहा. हालांकि, प्रतिनिधियों के लिए बने एरिया में महनार विधानसभा सीट के सीसीटीवी फुटेज का डिस्प्ले ऑटो टाइमआउट हो जाने के कारण कुछ समय के लिए बंद रहा. लेकिन इसे मिनटों में ही फिर से शुरू कर दिया गया. कंट्रोल रूम में महनार का फुटेज लगातार सक्रिय था.

यह भी पढ़ें...

आधी रात पिकअप वैन एंट्री पर हंगामा

वहीं, वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में आरजेडी ने पिकअप वैन की एंट्री और सीसीटीवी बंद होने का आरोप लगाया. पार्टी ने इसे वोट डकैती का प्रयास बताते हुए गंभीर आरोप लगाए. इसका जवाब देते हुए निर्वाचन आयोग ने कहा कि मामले की जांच करवाई गई थी. उन्होंने कहा कि देर रात को स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों का आवश्यक सामान, जैसे कि बिस्तर और भोजन को लेकर एक गाड़ी अंदर गई थी. इसके बाद लगभग 15 मिनट में वापस बाहर आ गई. हाजीपुर का स्ट्रॉन्ग रूम कॉलेज परिसर में बनाया गया है. इसकी तीन लेवल पर सुरक्षा गई है.

वाहन की एंट्री और एग्जिट का पूरा रिकॉर्ड

आयोग ने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम में वाहन की एंट्री और एग्जिट का पूरा रिकॉर्ड कॉलेज कैम्पस के गेट पर तैनात सुरक्षा गार्डों के रजिस्टर में दर्ज किया गया है. लालगंज विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी के प्रतिनिधि कुंदन कुमार ने भी इन सभी तथ्यों की पुष्टि की है. निर्वाचन आयोग ने हाजीपुर स्ट्रॉन्ग रूम को लेकर किए गए आरजेडी के सोशल मीडिया पोस्ट को तथ्यहीन और भ्रामक बताते हुए पूरी तरह से खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव BJP में होंगे शामिल! रवि किशन और मनोज तिवारी के इस बयान से सनसनी

    follow on google news