अररिया में बीजेपी नेता को नहीं मिला टिकट तो ओढ़ लिया कफन, बोले- पार्टी मेरी बलि ले ले...देखें वीडियो 

Bihar Election 2025: अररिया में बीजेपी नेता अजय झा को टिकट नहीं मिलने से हुए नाराज. कफन ओढ़कर विरोध किया और कहा -'पार्टी मेरी बलि ले ले'. अजय झा की पत्नी संजू झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वे अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी.

बीजेपी नेता अजय ने टिकट नहीं मिलने के कारण ओढ़ लिया कफन
बीजेपी नेता अजय ने टिकट नहीं मिलने के कारण ओढ़ लिया कफन
social share
google news

Bihar Election 2025: बिहार में इस बार चुनाव से पहले कई अलग-अलग तरह की कहानियां सामने आ रही है. महागठबंधन में बिना सीट शेयरिंग के ही सहयोगी दल लिस्ट जारी कर रही है, तो कहीं एक ही सीट पर दो पार्टी के लोग नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इसी बीच एनडीए खेमे के सहयोगी दल बीजेपी पार्टी के एक कार्यकर्ता से जुड़ी बड़ी अजीबो गरीब खबर सामने आई है.

अररिया में टिकट नहीं मिलने से आहत होकर बीजेपी नेता ने कफन ओढ़कर विरोध जताया. बीजेपी नेता ने कहा कि मेरे दिल के अरमान आंसुओं में  बह गए, पार्टी मेरा बलि ले ले. वहीं नेता की पत्नी ने कहा है कि अपने पति के लिए अब वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी.

प्रेस कॉन्प्रेंस कर बताया दुख

अररिया में बीजेपी नेता और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंडित अजय झा को बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से पॉलिटिकल बवाल मचा हुआ है. उनकी पत्नी संजू झा ने एक प्रेस कॉन्प्रेंस कर बताया कि पार्टी ने उनके साथ सही नहीं किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रति न्यौछावर होने का उन्हें कोई भी फायदा ही नहीं मिला है. पीएम मोदी कहते है सबका साथ-सबका विकास, लेकिन यहां सबके साथ की बात ही नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए तन-मन-धन तीनों से सेवा की है. लेकिन शायद अब बीजेपी में ब्राह्मणों के लिए जगह नहीं बची है. संजू झा ने यह भी कहा शीर्ष नेताओं ने उनके पति को टिकट देने का वादा भी किया था लेकिन जातीय समीकरण के कारण उन्हें टिकट नहीं मिला. संजू ने कहा कि नेता कह रहें है कि नरपतगंज यादव का सीट है तो फारबिसगंज बनिया का सीट है. तो ऐसे में ब्राह्मण किधर जाएं.

निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव

बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय झा की पत्नी संजू झा ने यह भी बताया कि वे अपने पति के सम्मान के लिए इस बार नरपतगंज विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी. संजू झा ने साफ कहा है कि नरपतगंज मेरा घर है, मेरा ससुराल है और मैं यहीं से चुनाव लड़ूंगी. 

कफन ओढ़कर बैठे गए है अजय झा

बीजेपी की ओर से टिकट नहीं मिलने के कारण बीजेपी नेता अजय झा काफी आहत हुए है. उन्होंने कफन ओढ़ लिया है और पार्टी के इस फैसले का अनोखा विरोध कर रहे है. अजय झा के इस कदम के बाद पूरे अररिया में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और साथ ही इसने राजनीतिक गलियारों को भी गरमा दिया है.

अजय झा ने पार्टी से कि बलि ले लेने की मांग

इस मामले में जब अजय झा से पूछा गया तो वे बोलते-बोलते रोने लगे. अजय झा ने कहा कि, मेरे पास अब खोने के लिए कुछ बचा नहीं है. मेरा मन था कि जिंदगी में एक बार जाकर लोगों की सेवा करके जन प्रतिनिधि का मतलब बताऊं क्या होता है, लेकिन मेरे दिल के अरमान आंसुओं में बह गया. पार्टी नेतृत्व को अगर यहीं मंजूर है तो अजय झा की बलि ले ले. मैं बलि देने के लिए तैयार हूं. उन्होंने आगे यह भी कहा कि पार्टी के इस फैसले मेरा पूरा परिवार तनाव में है और मुझे पार्टी से ऐसी उम्मीद कभी नहीं थी.

यहां देखें अजय झा का बयान

यह खबर भी पढ़ें: Bihar Election 2025: महागठबंधन में किन 9 सीटों पर फंसे पेच की वजह से नहीं थम रहा घमासान? देखें पूरी लिस्ट

    follow on google news