Kaushambi में पिता से पैसे ऐंठने के लिए अपने ही बेटे के साथ मां ने किया कुछ ऐसा कि पुलिस के भी उड़ गए होश!
कौशांबी में एक मां ने अपने 10 साल के बेटे के अपहरण की झूठी साजिश रचकर अपने ही पिता से एक लाख रुपये की फिरौती मांगने की कोशिश की. पुलिस जांच में सच सामने आने पर महिला को हिरासत में ले लिया गया,

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक मां ने अपने ही औलाद को मोहरा बनाकर अपने पिता से एक लाख रुपये की फिरौती मांगने की साजिश रच डाली. ये पूरा मामला मोहब्बतपुर गांव का है. यहां की रहने वाली शाहीन नाम की महिला ने अपने 10 साल के बेटे अर्शलाल के अपहरण की झूठी कहानी खड़ी कर दी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल अर्शलाल हाल ही में अपने ननिहाल पहाड़पुर गांव आया था. अगले ही दिन उसके गायब होने की खबर फैल गई और शाहीन ने खुद थाने में जाकर अपने बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. साथ ही उसके मायके में एक लेटर फेंका गया, जिसमें एक लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी. खत में धमकी दी गई थी कि अगर रकम नहीं दी गई तो बच्चे की जान को खतरा हो सकता है.
जब यह खबर बच्चे के नाना और अन्य परिवारवालों तक पहुंची तो सबके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत इस अपहरण की सूचना पुलिस को दी और जांच शुरू हुई.
यह भी पढ़ें...
सच्चाई आई सामने
पुलिस ने जब इस मामले की तहकीकात की तो कई चौंकाने वाला सच सामने आए. तलाशी के दौरान पुलिस को घर के अंदर से किसी के रोने या आवाज आने की सूचना मिली. जब जांच की गई तो अर्शलाल घर के ही एक कमरे में बंद मिला. बच्चे से जब पूछताछ हुई तो उसने बताया कि उसे किसी और ने नहीं बल्कि उसकी मां ने ही अंदर बंद किया था. मां ने उसे कहा था कि “नाना से पैसे लेने हैं, इसलिए बाहर मत निकलना.”
क्यों रची गई ये साजिश?
शाहीन को पैसों की जरूरत थी और उसने अपने ही पिता से पैसे ऐंठने के लिए ये पूरी फिल्मी साजिश रच डाली. उसने पहले अपने बेटे को घर में बंद किया फिर अपहरण की झूठी रिपोर्ट लिखवाई और फिरौती की चिट्ठी अपने मायके में फेंक दी.
पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पसा कोतवाली के इंस्पेक्टर रोशन लाल ने तुरंत जांच शुरू की और जब सच्चाई सामने आई तो महिला को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने बताया कि महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
गांव में चर्चा का विषय
शाहीन की यह हरकत पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग हैरान हैं कि एक मां अपने मासूम बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकती है. यह मामला एक बार फिर उस कहावत को झुठला रहा है कि “मां कभी अपने बच्चे का बुरा नहीं सोच सकती.” लेकिन इस कलयुगी मां ने तो सबकी सोच को झकझोर कर रख दिया.
ये भी पढ़ें: संजय सिंह का बड़ा आरोप: अयोध्या परियोजना में 250 करोड़ का भ्रष्टाचार, ‘गौशाला से लेकर सड़क तक सब लूटा’