मिथिला के पाग को अपमानित कर बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने बढ़ाई लोगों की नाराजगी, जानें क्या है मामला
दरभंगा में बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने मिथिला के पाग को फेंककर स्थानीय लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इस घटना से जनता और सोशल मीडिया पर उनका जमकर विरोध हो रहा है.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एक बड़ा विवाद सामने आया है. दरअसल बांसडीह (यूपी) से भारतीय जनता पार्टी की विधायक केतकी सिंह ने दरभंगा में आयोजित एक कार्यक्रम में मिथिला के पाग को फेंककर स्थानीय लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
22 अक्टूबर 2025 को दरभंगा के अलीनगर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ था, जिसमें केतकी सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थीं. इसका कार्यक्रम में उनका स्वागत मिथिला की पहचान और सम्मान माने जाने वाले पाग पहनाकर किया गया, लेकिन विधायक ने स्वागत के तौर पर मिले पाग को फेंक दिया और कहा कि यह पाग क्या है.
जब स्थानीय लोगों ने बताया कि पाग मिथिला की संस्कृति और सम्मान का प्रतीक है, तो केतकी सिंह ने मैथिली ठाकुर की ओर इशारा करते हुए कहा कि असली सम्मान मैथिली ठाकुर है न कि पाग. इस बात से वहां मौजूद लोग खासे नाराज हो गए.
यह भी पढ़ें...
मिथिला की अस्मिता है पाग
स्थानीय लोग कहते हैं कि पाग मिथिला की अस्मिता है और इसे इस तरह फेंकना पूरे क्षेत्र की संस्कृति का अपमान है. इस घटना ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और आम जनता में गुस्सा फैला दिया.
सम्मेलन में कई बड़े बीजेपी नेता भी मौजूद थे, जैसे बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर और जिलाध्यक्ष विनय पासवान. लेकिन किसी ने भी केतकी सिंह के बयान का विरोध नहीं किया, जिससे स्थानीय लोगों की नाराजगी और बढ़ गई है.
सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल
सोशल मीडिया पर भी केतकी सिंह का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने इसे मिथिला की संस्कृति का अपमान बताते हुए कड़ी आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा कि यह सिर्फ पाग का अपमान नहीं, बल्कि पूरे मिथिला की संस्कृति पर हमला है.
इस घटना ने बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक और सांस्कृतिक विवाद को जन्म दिया है.