बिहार के कुख्यात सिग्मा गैंग के 4 सदस्यों का दिल्ली में एनकाउंटर, सरगना रंजन पाठक शामिल, चुनाव से पहले बड़ी साजिश का था प्लान

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में रोहिणी में 'सिग्मा गैंग' के सरगना रंजन पाठक समेत चार कुख्यात बदमाश एनकाउंटर में मारे गए.

बिहार के कुख्यात गैंग के चार बदमाश ढेर (Photo: Arvind Ojha/ ITG)
बिहार के कुख्यात गैंग के चार बदमाश ढेर (Photo: Arvind Ojha/ ITG)
social share
google news

बिहार के एक खतरनाक गैंगस्टर 'सिग्मा गैंग' का दिल्ली में खात्मा हो गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की साझा टीम ने रोहिणी इलाके में एक बड़े एनकाउंटर में गैंग के सरगना रंजन पाठक सहित चार अन्य कुख्यात बदमाशों को मार गिराया है. 

बताया जा रहा है कि ये बदमाश बिहार विधानसभा चुनावों से ठीक पहले राज्य में बड़ा आतंक फैलाने की तैयारी में थे. जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते नाकाम कर दिया.

देर रात हुआ खूनी एनकाउंटर

यह सनसनीखेज एनकाउंटर 22 और 23 अक्टूबर की दरमियानी रात करीब 2:20 बजे रोहिणी में हुआ. बहादुर शाह मार्ग पर डॉ. अंबेडकर चौक से लेकर पंसाली चौक तक पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई. इस मुठभेड़ में चारों बदमाशों को गोलियां लगीं और बाद में उन्हें इलाज के लिए डॉ. बीएसए अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

मारे गए बदमाशों का नाम और पहचान

  • 1. रंजन पाठक (उम्र 25) - गैंग का सरगना
  • 2. बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25)
  • 3. मनीष पाठक (33)
  • 4. अमन ठाकुर (21)

रंजन, बिमलेश और मनीष तीनों बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे, जबकि अमन ठाकुर दिल्ली के करावल नगर का निवासी था.

'सिग्मा एंड कंपनी' गैंग का नेपाल से बिहार तक था नेटवर्क

पुलिस की मानें तो ये चारों आरोपी बिहार में कई गंभीर अपराधों में शामिल थे. उनका गैंग 'सिग्मा एंड कंपनी' के नाम से कुख्यात था और नेपाल से लेकर बिहार तक सक्रिय था.

गैंग का सरगना रंजन पाठक वही बदमाश था जिसने सीतामढ़ी में एक हाई-प्रोफाइल हत्या के बाद मीडियाकर्मियों को अपना 'बायोडाटा' भेजकर चुनौती दी थी.

बिहार चुनाव में दहशत फैलाने की थी साजिश

हाल ही में बिहार पुलिस को इस गैंग की एक ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग मिली थी, जिससे जानकारी मिली थी कि ये गिरोह बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में दहशत और अराजकता फैलाने की बड़ी साजिश रच रहा था.

पुलिस काफी लंबे वक्त से इस खतरनाक गैंग की तलाश में थी. दोनों राज्यों की पुलिस ने मिलकर इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया और रंजन पाठक समेत उसके सभी साथियों को मार गिराकर एक बड़ी आतंकी साजिश को रोक दिया.

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चुनाव से पहले तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, राजद के स्टार प्रचार

    follow on google news