पटना में पीएम मोदी के रोड शो में क्यों नहीं दिखे नीतीश कुमार? चिराग पासवान ने बताई अंदर की बात
Bihar Election 2025: पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गैरमौजूदगी ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर पीएम मोदी के साथ मंच पर नीतीश क्यों नहीं दिखे? इस पर चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है और बताया कि नीतीश कुमार अपने क्षेत्रों में प्रचार में व्यस्त हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के वोटिंग के लिए काफी जोर-शोर से चुनाव प्रचार जारी है. एनडीए और महागठबंधन सहित हर एक खेमे के बड़े नेता मैदान में उतरे चुके हैं और अपने दल/गठबंधन को जीत दिलाने के लिए काम कर रहें है. इसी कड़ी में बीते कल यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में रोड शो किया. लेकिन इस रोड शो में नीतीश कुमार की गैर-मौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए और राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है.
पीएम नरेंद्र मोदी की गाड़ी में नीतीश कुमार की जगह जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के सवार होने पर विपक्ष ने तरह-तरह के सवाल उठाए. लेकिन अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इसका जवाब दिया है और साथ ही तेजस्वी यादव-राहुल गांधी पर जमकर निशाना भी साधा है.
क्यों नहीं आए रोड शो में नीतीश?
नीतीश कुमार की गैर-मौजूदगी पर उठ रहें सवाल को लेकर चिराग पासवान ने सब साफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि, 'चुनाव प्रचार के लिए बहुत कम समय मिला है और इसलिए सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में व्यस्त हैं. अगर सभी नेता एक ही मंच पर रहें तो प्रचार प्रभावित होगा, सभी अपने-अपने दायित्व को निभा रहे हैं.'
यह भी पढ़ें...
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री का बिहार आना हमारे लिए काफी गर्व की बात है, लेकिन तेजस्वी जी कहते हैं कि पीएम के पास काम नहीं है. जबकि तेजस्वी जी खुद भूल जाते हैं कि बिहार में विकास के लिए जो काम हुए है, वो मोदी सरकार के कारण ही हुए है.
तेजस्वी-राहुल पर साधा निशाना
चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर भी जमकर बोला है. उन्होंने कहा कि, जलेबी और मछली से चुनाव नहीं जीतेंगे. नवरात्रि में जब तेजस्वी जी और उनके साथी मछली खाते हुए दिखे थे, तब भी वो कांटा उनके गले में फंसा था, और इस बार भी वही हाल होगा.
चिराग पासवान ने साफ कहा कि चुनाव को लेकर विपक्ष चाहे कितनी भी नौटंकी कर लें, जनता अब समझ चुकी है. राहुल गांधी के मछली पकड़ने वाले वीडियो पर चिराग ने कहा कि, राहुल गांधी जी और उनके साथ पिछली बार जलेबी तल रहे थे, मछली पकड़ रहे थे. लेकिन हरियाणा, महाराष्ट्र और लोकसभा में जनता ने उनका मछली वाला सपना डुबा दिया और इस बार भी वहीं परिणाम होगा.










