रेस्टोरेंट में बैठे थे लड़का-लड़की, तभी आ गए पुलिसकर्मी और हो गई बहस, फिर जो हुआ..., वीडियो वायरल
Bihar Viral Video: कटिहार जिले के एक रेस्टोरेंट से चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जहां पुलिसकर्मी और एक युवक के बीच हुई बहस ने बवाल मचा दिया. युवक अपनी बहन के साथ खाना खा रहा था, तभी थानाध्यक्ष ने सवाल-जवाब शुरू कर दिए. मामला बढ़ा तो पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया.

Bihar Viral Video: बिहार में आगामी चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन भी काफी चौकन्ना है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने की पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही कई सवाल खड़े कर दिए है. साथ ही वायरल हो रहे वीडियो ने पुलिस और जनता के बीच फिर एक बार नई बहस को हवा दे दी है. वीडियो में पुलिस और युवक के बीच जबरदस्त बहस हो रहा है और युवक पास बैठी लड़की को अपनी बहन बता रहा है. मामला बढ़ने के बाद पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला कटिहार जिले के बारसोई रास चौक स्थित BR-11 रेस्टोरेंट का है. इसी रेस्टोरेंट में भाई-बहन खाने के लिए गए थे. तभी वहां बारसोई थानाध्यक्ष कुछ पुलिसकर्मी के साथ पहुंच गए और युवक से कड़े शब्दों में पूछा कौन है ये? इस पर युवक ने जवाब कि ये मेरी बहन है. लेकिन युवक का जवाब सुनने के बाद थानाध्यक्ष तमतमा गए और कहने लगे की बहन है तो ऐसे बोलेगा क्या?
इस पर लड़के ने भी जवाब दिया कि आप खुद ही गलत तरीके से पूछ रहे है. तभी टेबल के दूसरी साइड में बैठे एक और भाई से भी पुलिस की बहस शुरू हो गई, जिसके बाद पुलिस वाला कहता है कि मेरा काम है पूछना, ज्यादा गर्मी मत दिखाओ. इस पर युवक ने भी जवाब दिया कि गर्मी आप दिखा रहे है, हम तो आपके सवालों का जवाब दे रहे है.
यह भी पढ़ें...
सस्पेंड हुए थानाध्यक्ष
वायरल हो रहे वीडियो में यह भी दिख रहा कि जब युवक के पास बैठी उसकी बहन इस सब का वीडियो बना रही थी, तब पुलिस वाला उसे वीडियो बंद करने के लिए कहता है. थानाध्यक्ष के इस व्यवहार के कारण होटल में बैठे और भी लोग असहज महसूस करने लगते है. हालांकि कुछ देर बाद वहां से थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ चले गए.
फिलहाल पुलिस वाले और युवक के बीच बहस का यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद ही थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है और आगे की जांच की जा रही हैं.
पुलिस क्यों पहुंची थी उस रेस्टोरेंट में?
अब वीडियो वायरल होने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि वहां पुलिस क्यों पहुंची थी? दरअसल थानाध्यक्ष को जानकारी मिली थी कि रेस्टोरेंट में कुछ असामाजिक तत्व बैठे हुए हैं. जिसके बाद जांच के लिहाज से वे अपनी पूरी टीम के साथ वहां पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों से पुलिसवाले ने पूछताछ किया.
पुलिस विभाग ने दी ये जानकारी
इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय), कटिहार द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया कि 24 अक्टूबर को हुए वाक्या को लेकर थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही जांच के क्रम में यह पाया गया कि थानाध्यक्ष बारसोई द्वारा रेस्टोरेंट में बैठे व्यक्यिों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, जो की उनके कर्तव्यहीनता, मनमानोपण को दर्शाता है, साथ ही साथ पुलिस की छवी को धूमिल करने की काम कर रहा है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.










