'पत्नी के करीब जाता हूं तो कुत्ता भौंकता है' अहमदाबाद में बीवी के ‘डॉग लव’ से परेशान पति पहुंचा हाईकोर्ट

अहमदाबाद के एक पति ने पत्नी के ‘डॉग लव’ से परेशान होकर हाईकोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई है. पति का कहना है कि पत्नी की हरकतों से उसे स्ट्रेस और डायबिटीज हो गया और यौन समस्या भी बढ़ गई. अब हाईकोर्ट में मामला में है.

ahmedabad
AI IMAGE
social share
google news

अहमदाबाद के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में तलाक की अपील दायर की है. पति का कहना है कि पत्नी की क्रूरता और उसके ‘डॉग लव’ की वजह से उसकी जिंदगी खराब हो गई. पति का दावा है कि लगातार मानसिक तनाव के चलते वह डायबिटीज और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसी समस्याओं का शिकार हो गया है. दोनों की शादी साल 2006 में हुई थी.

पति के मुताबिक, पत्नी घर पर सड़क के आवारा कुत्तों को लाकर रखती थी. यहां तक कि एक कुत्ता उनके साथ बिस्तर पर भी सोता था. जब पति अपनी पत्नी के करीब आने की कोशिश करता तो कुत्ता भौंकने लगता था और एक बार उसने उसे काट भी लिया था.

झूठे केस में फंसाने की धमकी

पत्नी से कई बार रिक्वेस्ट करने के बावजूद उसने कुत्ते को घर से नहीं निकाला, जिससे पति मानसिक रूप से टूट गया. बाद में पत्नी एक एनिमल एक्टिविस्ट ग्रुप से जुड़ गई और कथित तौर पर पति को डराने के लिए पशु अत्याचार के झूठे आरोपों की धमकी देने लगी. पति का कहना है कि इसी तनाव की वजह से उसकी तबीयत खराब रहने लगी और यौन संबंधों में दिक्कतें आने लगीं.

यह भी पढ़ें...

प्रैंक कर उड़ाया था पति का मजाक

पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने एक बार रेडियो शो पर उसके करेक्टर को लेकरएक "प्रैंक" किया था, जिसमें कहा गया था कि उसका किसी दूसरी महिला से अफेयर है. यह रिकॉर्डिंग लाइव प्रसारित हुई थी, जिससे पति को गहरी मानसिक पीड़ा हुई. बाद में पत्नी ने स्वीकार किया कि यह अप्रैल फूल का मजाक था.

पति ने आरोप लगाया कि इसके बाद पत्नी ने झूठा दहेज मामला दर्ज कराने की धमकी दी. वहीं पत्नी ने अदालत में कहा कि पति ने गलत आरोप लगाकर तलाक मांगा है और उसने कभी कोई क्रूरता नहीं की.

कोर्ट ने पति की याचिका खारिज की

फैमिली कोर्ट ने पहले पति की याचिका को खारिज कर दिया था. अब मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है. गुजरात हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 1 दिसंबर तक मामले की सुनवाई टाल दी है. अदालत ने दोनों को आपसी समझौते की संभावना तलाशने की सलाह दी है.

    follow on google news