'20 से ज्यादा केस..UP, MP, राजस्थान की पुलिस को इंतजार', ये हैं क्राइम की दुनिया के छोटा डॉन अनमोल बिश्नोई की कहानी
अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाकर NIA ने कस्टडी में ले लिया है. वह सिद्धू मूसेवाला हत्या, बाबा सिद्दीकी मर्डर और सलमान खान घर फायरिंग जैसे मामलों में आरोपी है. दिल्ली, मुंबई, पंजाब और राजस्थान पुलिस उसकी रिमांड चाहती है. उसके खिलाफ 20 से अधिक केस दर्ज हैं.

लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और गैंग का नया सरगना माना जाने वाला अनमोल बिश्नोई आखिरकार अमेरिका से भारत पहुंच गया है. उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही NIA ने अपनी कस्टडी में ले लिया. अब NIA की पूछताछ के बाद दिल्ली, मुंबई, पंजाब और राजस्थान पुलिस उससे रिमांड पर सवाल करेगी.
अनमोल पर कई बड़े गंभीर आरोप लगे हैं, इनमें सिद्धू मूसेवाला की हत्या, NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या और सलमान खान के घर पर फायरिंग का आरोप शामिल है. मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है. जांच में पता चला है कि शूटर्स की भर्ती, हथियार और पूरी प्लानिंग अनमोल ने ही की थी.
कई राज्यों की पुलिस करेगी पूछताछ
दिल्ली पुलिस 2023 के एक बड़े वसूली के केस में भी पूछताछ करना चाहती है, जिसमें एक बिजनेसमैन से करोड़ों रुपए की वसूली की गई थी और उसके घर के बाहर फायरिंग हुई थी. पंजाब पुलिस सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में अनमोल को रिमांड लेगी तो राजस्थान पुलिस का भी अपना पुराना केस है. राजस्थान पुलिस ने अनमोल के खिलाफ एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. विभिन्न राज्यों में उसके खिलाफ करीब 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें...
13 राज्यों में फैला नेटवर्क
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नेटवर्क देश के 13 राज्यों में सक्रिय है. विदेशों में भी कनाडा, अमेरिका, दुबई, पुर्तगाल और अजरबैजान तक इसका प्रभाव बताया जाता है. यह पूरा ऑपरेशन डिजिटल ढंग से चलता है, जिसमें वर्चुअल नंबरों और सिग्नल ऐप का इस्तेमाल होता है. गैंग के लगभग 1000 सदस्यों के बीच ऐसा ढांचा बनाया गया है कि हर सदस्य केवल अपने आगे वाले व्यक्ति को ही जानता है. इसी वजह से पुलिस को असली नेटवर्क तक पहुंचना कठिन होता है.
गैंग में वफादारी बनाए रखने के लिए लॉरेंस बिश्नोई आर्थिक मदद भी देता है. लेकिन हाल के महीनों में गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग के बीच फाइट चल रही है. दुबई में एक फाइनेंसर की हत्या के बाद गैंगवार और भड़क चुका है, जिससे भारत में अनमोल की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है.
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि सभी राज्यों की पूछताछ पूरी होने के बाद अनमोल को किस जेल में रखा जाएगा. गुजरात की साबरमती जेल में अनमोल का भाई लॉरेंस बंद है. सुरक्षा एजेंसियां अनमोल की लोकेशन गुप्त रखने की तैयारी में हैं.










