'अंता चुनाव हमारी जेब में होता अगर..', अंता उपचुनाव में BJP की हार पर क्या बोले प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल!

राजस्थान के अंता उपचुनाव में बीजेपी की हार को प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल ने जनभावना का सम्मान बताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी चाहती तो प्रशासनिक शक्ति से चुनाव जीत सकती थी, लेकिन पूरी ईमानदारी के साथ शत-प्रतिशत निष्पक्षता के साथ जन भावनाओं का सम्मान किया.

Radha Mohan Agarwal
Radha Mohan Agarwal
social share
google news

Rajasthan Politics: राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल ने कहा कि अंता का नतीजा साबित करता है कि पार्टी निष्पक्ष चुनाव कराने में विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी चाहती तो मतदाता सूची या प्रशासनिक तंत्र का गलत इस्तेमाल कर चुनाव को प्रभावित कर सकती थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

जनभावना का सम्मान किया!

"दिल्ली और राजस्थान में भी हमारी सरकार है और हमें छह महीने से ये पता था की चुनाव होने वाला है. अगर हम गलत तरीके से चुनाव को राजनैतिक आधार पर, मतदाता सूची, प्रशासनिक आधार पर नियंत्रण करना चाहते तो चुनाव हमारी जेब में हो सकता था लेकिन हमने पूरी ईमानदारी के साथ शत-प्रतिशत निष्पक्षता के साथ  जन भावनाओं का सम्मान किया"- राधा मोहन अग्रवाल

उन्होंने जम्मू-कश्मीर का उदाहरण देते हुए कहा कि श्रीनगर में अधिकांश सीटें हमारे पास है वहां 70 फीसदी चुनाव हुआ. अंता में 81 फीसदी मतदान हुआ. जो लोग भारतीय जनता पार्टी पर वोट चोरी का आरोप लगाते है, अंता चुनाव उनके गाल पर एक बहुत बड़ा और झन्नाटेदार तमाचा है. यह भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों की जीत है कि हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं. 

गहलोत के 'जुमलेबाजी' के आरोप पर पलटवार

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुमलेबाजी के आरोप के जवाब में अग्रवाल ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी जुमलेबाजी करती तो पिछले एक साल में बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में चुनाव क्यों जीतती?

यह भी पढ़ें...

अशोक गहलोत के जुमलेबाजी वाले बयान पर राधामोहन अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा कि गहलोत जी का टाइम धीरे-धीरे बाहर हो रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी जी जो बोलते हैं, वो जनता के दिल में उतरता है. कांग्रेस ने 65 साल जुमले दिए, गरीबी हटाओ कहा और गरीबों को ही हटा दिया. हमने 11 साल में गरीब और मध्यम वर्ग की जिंदगी बदल दी. यह भाषण की नहीं, एहसास की बात है. जनता एहसास कर रही है.

चुनाव आयोग को 'हाईजैक' करने का दावा

चुनाव आयोग को हाईजैक करने के आरोप पर राधामोहन अग्रवाल ने करारा जवाब दिया. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के पास अपनी सेना नहीं होती. BLO, SDM, DM, मुख्य निर्वाचन अधिकारी सब राज्य सरकार के कर्मचारी होते हैं. मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के नियंत्रण में होते हैं. केंद्रीय चुनाव आयोग चाहकर भी राज्य में मतदाता सूची या बूथ मैनेजमेंट में कुछ नहीं कर सकता फिर कांग्रेस आरोप क्यूं लगा रही है? क्योंकि हार का ठीकरा किसी पर फोड़ना है.

संगठन में एकता का दावा

कांग्रेस द्वारा अंता उपचुनाव में दो-दो मुख्यमंत्रियों के प्रचार करने के बावजूद बीजेपी की हार पर तंज कसने पर अग्रवाल ने कहा कि यह हार नहीं बल्कि "हमारे संगठन में कितनी एकता है," यह बताती है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सारे राजनेता एकजुट होकर बीजेपी के विचारों और सिद्धांतों के अनुरूप काम कर रहे हैं.

    follow on google news